भारत की पहली इलेक्ट्रिक इंटरनेट SUV लॉन्च, जानें MG ZS EV की कीमत और खूबियां
MG Motor launch ZS EV 2022: सोमवार को एमजी मोटर्स (MG Motors) ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल पर इस एसयूवी की तस्वीर शेयर करते हुए लॉन्चिंग की घोषणा की.
जानें कितनी है SUV की कीमत. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
जानें कितनी है SUV की कीमत. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
MG Motor launch ZS EV 2022: एमजी मोटर्स (MG Motors) ने सोमवार को भारत में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर दी है. इस एसयूवी को भारत की पहली इलेक्ट्रिव इंटरनेट एसयूवी कहा जा रहा है. एमजी मोटर्स (MG Motors) ने MG ZS EV लॉन्चिंग के दौरान कई सारी बातों का जिक्र किया. भारत में टाटा नेक्सॉन ईवी के बाद लोगों को सबसे अधिक इसी एसयूवी ने अपनी ओर खींचने का काम किया है.
सोमवार को एमजी मोटर्स (MG Motors) ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल पर इस एसयूवी की तस्वीर शेयर करते हुए लॉन्चिंग की घोषणा की. उन्होंने लिखा कि पेश है ऑल न्यू MG ZS EV भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी जो आपके सामने अब एक नए अवतार में मौजूद है. इस एसयूवी में कई हाईटेक फीचर्स शामिल हैं जो टॉप लग्ज़री कार को टक्कर दे सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
जानें कितनी है SUV की कीमत
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक लॉन्चिंग के दौरान एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि उसने देश में जेडएस ईवी का नया संस्करण पेश किया है, जिसकी शोरूम कीमत 21.99 लाख रुपये से शुरू है. नई जेडएस ईवी दो संस्करणों- एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उपलब्ध होगी, जिनकी कीमत क्रमश: 21.99 लाख रुपये और 25.88 लाख रुपये है.
Introducing the All New MG ZS EV - India’s First Pure Electric Internet SUV in an electrifying new avatar. Now offering more comfort, range and a host of advanced new features to change mindsets about EVs. Bookings open now. #ChangeWhatYouCan
— Morris Garages India (@MGMotorIn) March 7, 2022
Visit : https://t.co/YATD1DSptr pic.twitter.com/hRuAwhcmUF
कंपनी ने लॉन्चिंग के दौरान कही यह बात
कंपनी ने कहा कि उसने एक्सक्लूसिव संस्करण के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, जबकि एक्साइट ट्रिम के लिए बुकिंग जुलाई 2022 से शुरू होगी. एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि जेडएस ईवी की मांग उत्साहजनक रही है और नया संस्करण ग्राहकों के साथ ब्रांड के जुड़ाव को और मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि जेडएस ईवी ब्रिटेन, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया सहित प्रमुख वैश्विक बाजारों में सफल रही है.
05:28 PM IST