MG Motor भारत में लॉन्च करेगी सेडान कार, ऑटो एक्सपो में करेगी शोकेस!
MG Motor: एमजी मोटर (MG Hector) की सेडान कार भारत में अगले साल से शोरूम में पहुंचने लगेंगी. ऑटो एक्सपो में इस कार को शोकेस करने के पीछे कंपनी का मकसद है कि भारतीय कस्टमर इस कार को लेकर किस तरह का फीडबैक देते हैं.
कंपनी ने भारत में एसयूवी (SUV) सेगमेंट के साथ एंट्री मारी थी. (mg motor)
कंपनी ने भारत में एसयूवी (SUV) सेगमेंट के साथ एंट्री मारी थी. (mg motor)
MG Motor: पिछले साल भारत आई ब्रिटिश ऑटो मोबाइल कंपनी एमजी मोटर (MG Motor) अब भारत में अपनी सेडान कार (Sedan Car) को भी लॉन्च करने की तैयारी में है. भारतीय कार बाजार में एमजी मोटर की दो गाड़ियां- हेक्टर (MG Hector) और एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) हैं. हेक्टर (Hector) को भारत में अच्छा सपोर्ट मिला है. कंपनी इससे उत्साहित होकर अब अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देने की रणनीति के तहत सेडान कार पर फोकस करने की तैयारी में है. कंपनी ने भारत में एसयूवी (SUV) सेगमेंट के साथ एंट्री मारी थी. ऑटोकार की खबर के मुताबिक, एमजी मोटर फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में बड़ी सेडान कार को शोकेस करेगी.
अगले साल पहुंचेगी शोरूम
एमजी मोटर (MG Hector) की सेडान कार भारत में अगले साल से शोरूम में पहुंचने लगेंगी. ऑटो एक्सपो में इस कार को शोकेस करने के पीछे कंपनी का मकसद है कि भारतीय कस्टमर इस कार को लेकर किस तरह का फीडबैक देते हैं. इस कार को देखकर उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी? इसके बाद ही कंपनी भारतीय बाजार में सेडान कार पर अंतिम रणनीति पर काम करेगी.
कार में होगा खास
एमजी मोटर की बड़ी सेडान कार RC-6 पर बेस्ड होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, यह कार कूप, ऑफ रोडर और सेडान की क्रॉस कार होगी. इस कार में रूफ होगा. कार की ग्राउड क्लियरेंस 180 एमएम होगा. कार का इंटीरियर बेहद आकर्षक होगा. कार के अंदर कापी स्पेस होगा. यह सेडान कार आराम और दूसरी कई सुविधाओं से लैस होगी. कार में व्हील बेस 2800एमएम होगा. कार में हाई क्वालिटी केबिन और कनेक्टेड कार की टेक्नोलॉजी का शानदार एक्सपीरियंस होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
हेक्टर ने दी भारत में पहचान
एमजी मोटर जो पिछले साल ही भारत आई है, को भारत में एसयूवी हेक्टर ने पहचान दिलाई है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, हेक्टर की शुरुआती कीमत 12,73,800 रुपये है. इसके अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक कार एमजी जेडएस ईवी को लेकर भी कस्टमर्स में उत्साह है.
01:42 PM IST