MG Advanced Gloster भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹31.99 लाख, डोर ओपन वार्निंग सिस्टम सहित 75 कनेक्टेड कार फीचर्स से है लैस
MG Advanced Gloster: नए ग्लोस्टर में ADAS फीचर को अतिरिक्त फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स जैसे डोर ओपन वार्निंग (DOW), रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट (RCTA) और लेन चेंज असिस्ट (LCA) के साथ अपडेट किया गया है.
MG Advanced Gloster लॉन्च करते कंपनी के अधिकारी. (MG Motor)
MG Advanced Gloster लॉन्च करते कंपनी के अधिकारी. (MG Motor)
MG Advanced Gloster: एमजी मोटर (MG Motor) ने भारत में आज यानी 31 अगस्त को अपनी फुल साइज एसयूवी का लेटेस्ट एडिशन एमजी एडवांस्ड ग्लोस्टर (MG Advanced Gloster) लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस एसयूवी को 31.99 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. बता दें, इस एसयूवी का सीधा मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और जीप मेरिडियन से होगा. नई ग्लोस्टर (2022 MG Gloster) में कई टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है. इसे भारत की पहली ऑटोनॉमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी के तौर पर पेश किया गया है.
एसयूवी में हैं कई शानदार फीचर्स
एमजी मोटर का कहना है कि नए ग्लोस्टर में ADAS फीचर को अतिरिक्त फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स जैसे डोर ओपन वार्निंग (DOW), रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट (RCTA) और लेन चेंज असिस्ट (LCA) के साथ अपडेट किया गया है. लेटेस्ट एडीएएस फीचर एसयूवी (2022 MG Gloster) को ड्राइविंग के लिए सुरक्षित और आसान बनाती हैं.
डीटेल में जान लीजिए कीमत
एंटरटेन्मेंट का है फुल इंतजाम
एडवांस्ड ग्लोस्टर (MG Advanced Gloster) को चलती-फिरती एंटरटेन्मेंट प्रोवाइडर भी कह सकते हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि इसमें अपने सेगमेंट में सबसे बेस्ट 31.2 सेमी टचस्क्रीन के साथ-साथ 12 स्पीकर्स से लैस है. इसमें हाई क्ववालिटी ऑडियो सिस्टम का एक्सपीरियंस होगा. 2022 MG Gloster का सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ-साथ फर्स्ट-इन-सेगमेंट शॉर्टपीडिया न्यूज ऐप और गानों से भी लैस है.आप बोलकर गाने सर्च कर सकते हैं.
एसयूवी का इंजन
TRENDING NOW
नई एमजी एडवांस्ड ग्लोस्टर में पावरफुल 2.0-लीटर डीजल इंजन (MG Advanced Gloster Engine)लगा है जो दो ऑप्शन में उपलब्ध है. इसका इंजन अपने सेगमेंट में बेस्ट-इन-सेगमेंट 158.5 kW पावर का जेनरेट करता है. इसमें फर्स्ट-इन-सेगमेंट ट्विन-टर्बो डीजल इंजन है.
वारंटी का स्पेशल पैकेज ऑफर
कंपनी एडवांस्ड ग्लोस्टर (2022 MG Gloster) कस्टमर के लिए 180 से ज्यादा आफ्टर सेल सर्विस के साथ एक पर्सनल कार ओनरशिप कार्यक्रम माई एमजी शील्ड भी पेश करेगी. इसमें ग्राहकों को स्टैंडर्ड 3+3+3 पैकेज की पेशकश की जाएगी, यानी तीन साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी, तीन साल की रोड साइड असिस्टेंस और तीन लेबर फ्री पीरियोडिक सर्विस ऑफर की जाएगी.
01:55 PM IST