मर्सिडीज ने लग्जरी कार सेगमेंट में उतारी एक और नई कार; कीमत - 4.2 करोड़ रुपए लेकिन फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश!
कार में SL और Mercedes-Maybach का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. कार के एक्सटीरियर में इल्यूमिनिटेड Maybach emblem है, जो रोज़ गोल्ड हेडलाइट्स के साथ आता है.
)
08:42 AM IST
लग्जरी और क्लासिक कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज ने Mercedes-Maybach SL 680 Monogram Series को लॉन्च कर दिया है. ये कार भारत की पहली मैबैक है, जो open-top two-seater कैपिसिटी के साथ आ रही है. कार में SL और Mercedes-Maybach का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. कार के एक्सटीरियर में इल्यूमिनिटेड Maybach emblem है, जो रोज़ गोल्ड हेडलाइट्स के साथ आता है. साथ में क्रोम सिग्नेचर स्टाइल भी दिया गया है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 4.2 करोड़ रुपए है. 17 मार्च से ग्राहक इस कार की बुकिंग करा सकते हैं और 2026 की पहली तिमाही से इस लग्जरी कार की डिलिवरी शुरू हो जाएगी.
कंपनी के पोर्टफोलियो में ये कार
Mercedes-Maybach पोर्टफोलियो में भारत में कई सारे मॉडल शामिल हैं. इसमें MercedesMaybach S 680 Night Series, Mercedes-Maybach GLS 600 Night Series, Mercedes-Maybach EQS 680 Night Series, MercedesMaybach GLS, Mercedes-Maybach EQS SUV और Mercedes-Maybach S 580 limousine जैसी कार आती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
)
आधा इंडिया नहीं जानता सबसे सस्ते फ्लाइट टिकट पाने के ये 10 जुगाड़, एयरलाइन क्या ट्रैवल एजेंट भी छिपाते हैं ये बात
)
SIP नहीं... lumpsum के लिए होता है सही वक्त, जान गए तरीका तो बन जाएंगे म्यूचुअल फंड के हीरो इंवेस्टर
)
Axis Bank ने करीब 100 सीनियर अधिकारियों को दिया अर्ली रिटायरमेंट! थमाई गई पिंक स्लिप, जानें क्या है मामला
)
डियर टैक्सपेयर्स- खत्म नहीं हुईं Old Tax Regime वाली छूट! New Tax Regime में भी PPF, सुकन्या, LIC रहेंगे टैक्स फ्री, जानें कैसे
)
पूरे इंडिया को रट लेने चाहिए ये 7 फॉर्मूले- कई गुना बढ़ जाएगा पैसा! बस 'सारे अंडे एक टोकरी में मत डालो'
)
आधा इंडिया नहीं जानता Home Loan के ये 5 फायदे! जरा सोचिए आखिर क्यों करोड़पति भी होम लोन लेकर खरीदते हैं मकान
)
गिरते बाजार में दीवार की तरह टिका रहा ये शेयर, अब 21% की तेजी के लिए कर रहा तैयारी, एक्सपर्ट ने बताई वजह
)
ट्रेन के इस पास से किसी भी डिब्बे में कर सकते हैं सफर? महिला पैसेंजर और TTE के बवाल से क्लियर हुआ बड़ा सवाल
Mercedes-Maybach SL 680 का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो एक्सटीरियर में इस कार का सिल्हुट पूरी तरह से SL कार की तरह दिया गया है. कार का बोनेट यूनीक मैबैक पैटर्न जैसा दिया गया है. सिग्नेचर क्रोम ग्रिल और एक अपराइट मर्सिडीज स्टार मिल रहा है. बोनेट पर डिस्टिंक्टिव क्रोम एसेंट्स दिए गए हैं. इसके अलावा साइड क्लैडिंग और विंडस्क्रीन फ्रेम भी दिया गया है. साथ में कार में 21 इंच के एलॉय व्हील्स मिल रहे हैं.
Mercedes-Maybach SL 680 का जबरदस्त इंटीरियर
इंटीरियर में भी काफी लग्जरी फीचर्स मिल रहे हैं. Mercedes-Maybach SL 680 का इंटीरियर क्राफ्ट्समेनशिप का मास्टरपीस है. क्रिस्टल व्हाइट नापा लैदर जबरदस्त एम्बियंस देते हैं. सीट्स पर Maybach-specific स्टिचिंग पैटर्न दिए गए हैं. कार में फुली डिजिटल कलस्टर और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सेंटर डिस्प्ले दिया है.
कार में 4.0-litre biturbo V8 इंजन मिलता है, जो 430 kW (585 hp) की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. साथ ही 800 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट होता है. कार की टॉप स्पीड 260 km/h है और ये कार मात्र 4.1 सेकंड में 0-100 km/h की रफ्तार पकड़ लेती है.
08:42 AM IST