फेस्टिव सीजन से पहले Mercedes का तोहफा; लॉन्च की 2 नई एक्सक्लूसिव टॉप एंड कार, करोड़ों में कीमत
कंपनी ने AMG GLC 43 4MATIC Coupé और CLE 300 Cabriolet AMG Line का एक्सक्लूसिव टॉप एंड वेरिएंट में इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है.
लग्जरी कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मर्सिडीज़ (Mercedes) ने फेस्टिव सीजन से पहले ही इंडियन मार्केट में 2 नए प्रोडक्ट को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने AMG GLC 43 4MATIC Coupé और CLE 300 Cabriolet AMG Line का एक्सक्लूसिव टॉप एंड वेरिएंट में इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. दोनों ही नई कार की कीमत करोड़ों में है. Mercedes-AMG GLC 43 4MATIC Coupé ने इंडिया में वन मैन, वन इंजन फीचर के साथ डेब्यू किया है. इसके अलावा CLE 300 cabriolet AMG line ने इंडियन मार्केट में cabriolets के पोर्टफोलियो को और बढ़ाया है.
इलेक्ट्रिक Maybach भी जल्द आएगी
कंपनी ने बताया कि ये पहली बार वो एएमजी जीएलसी 43 4मैटिक कूपे को भारत में लॉन्च कर रही है. कंपनी ने बताया कि भारत में AMG GLC 43 SUV काफी सफल रही है और नए मॉडल से और पॉपुलैरिटी बढ़ेगी. वहीं CLE 300 cabriolet ग्राहकों की ड्रिम कार जैसे सपने के लिए बनी है. इसके अलावा कंपनी EQS Maybach SUV के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को 5 सितंबर को लॉन्च करेगी.
Mercedes-AMG GLC 43 4MATIC Coupé में क्या है खास?
TRENDING NOW
वीकेंड में इस कंपनी को मिला ₹516 करोड़ का नया ऑर्डर, सालभर में 70% दिया रिटर्न, बाजार खुलने पर रखें नजर
कमजोर बाजार में ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली दिग्गज कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर 5% तक उछला, सालभर में दिया 345% रिटर्न
Tata Group के हैवीवेट क्वॉलिटी स्टॉक में बनेगा तगड़ा मुनाफा, दौड़ने को तैयार; ब्रोकरेज ने दिया ₹1250 का टारगेट
इस कार में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर पावरफुल इंजन दिया गया है, जो 421 एचपी की मैक्सिमम पावर और 500 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने बताया कि फॉर्मूला-1 से इंजन टेक्नोलॉजी ली गई है. डिजाइन की बात करें तो कार में एएमजी रेडिएटर ग्रिल दिया गया है. साथ में ब्रेक कैलिपर्स और 21 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं.
Mercedes-AMG GLC 43 4MATIC Coupé की कीमत
कीमत की बात करें तो ये कार इंडियन मार्केट में 1.10 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) पर मिलेगी. कार में 15 स्पीकर और 710 वॉट सिस्टम आउटपुट मिलता है. कार में 9 ट्रांसमिशन का सपोर्ट मिलता है. कार की टॉप स्पीड 250 kmph है और ये कार 0-100 kmph की स्पीड मात्र 4.8 सेकंड में पकड़ लेती है.
CLE 300 cabriolet AMG line में क्या है खास?
इस कार में भी 2 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 258 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 205 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कार की टॉप स्पीड 250 kmph है और ये मात्र 6.6 सेकंड्स में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है. इस कार में MBUX का 3rd जनरेशन मिलता है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 करोड़ रुपए है.
02:03 PM IST