मारुति सुजुकी ने उतारा WagonR का नया वैरिएंट, जानिए क्या रखी कीमत
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने हाल में पेश हैचबैक वैगनआर (WagonR) के 2 नए सीएनजी (CNG) संस्करण बुधवार को पेश किये. इनकी शोरूम कीमत 4.84 लाख रुपये और 4.89 लाख रुपये (एक्स- शोरूम) है.
फैक्ट्री से ही सीएनजी किट लगी हुई वैगनआर एस Lxi और एलएक्सआई (O) संस्करण में उपलब्ध होगी. (फोटो : Maruti)
फैक्ट्री से ही सीएनजी किट लगी हुई वैगनआर एस Lxi और एलएक्सआई (O) संस्करण में उपलब्ध होगी. (फोटो : Maruti)
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने हाल में पेश हैचबैक वैगनआर (WagonR) के 2 नए सीएनजी (CNG) संस्करण बुधवार को पेश किये. इनकी शोरूम कीमत 4.84 लाख रुपये और 4.89 लाख रुपये (एक्स- शोरूम) है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि फैक्ट्री से ही सीएनजी किट लगी हुई वैगनआर एस एलएक्सआई और एलएक्सआई (ओ) संस्करण में उपलब्ध होगी. कंपनी ने दावा किया कि ये सीएनजी संस्करण 33.54 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की सबसे बेहतर माइलेज देगी.
कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) आर.एस.कलसी ने कहा, ‘‘वैगनआर एस-सीएनजी उपभोक्ताओं को पुरानी सीएनजी वैगनआर की तुलना में ईंधन की 26 प्रतिशत अधिक बचत देगी. इसमें बेहतर प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है और यह विश्वसनीय और पर्यावरण के अनुकूल है.’’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन दोनों संस्करणों की पेशकश दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, मुंबई, पुणे तथा आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के उन हिस्सों में की जाएगी जहां सीएनजी की बुनियादी संरचना उपलब्ध है.
कंपनी इस समय अपने 7 मॉडलों ऑल्टो800, ऑल्टो के10, वैगनआर, सेलेरियो, ईको, सुपर कैरी और टूर एस में कंपनी फिटेड सीएनजी की पेशकश करती है. कंपनी अब तक उसके कारखाने से ही सीएनजी किट लगे 5 लाख से अधिक वाहन बेच चुकी है.
04:09 PM IST