मारुति Swift ने बनाया नया रिकॉर्ड, सिर्फ 5 साल में डबल हुई बिक्री
मारुति स्विफ्ट ने पांच लाख बिक्री का आंकड़ा सितंबर 2010 में छू लिया था. इसके बाद सितंबर 2013 में 10 लाख यूनिट की बिक्री की थी.
नई स्विफ्ट को साल 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था.
नई स्विफ्ट को साल 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी के स्विफ्ट मॉडल ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है. साल 2005 में लॉन्चिंग के बाद से अब तक स्विफ्ट ने 20 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मारुति स्विफ्ट ने पांच लाख बिक्री का आंकड़ा सितंबर 2010 में छू लिया था. इसके बाद सितंबर 2013 में 10 लाख यूनिट की बिक्री, मार्च 2016 में 15 लाख यूनिट बिक्री और इस साल नवंबर में 20 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया.
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग और सेल्स हेड आर. एस. कल्सी ने कहा कि 'स्विफ्ट की दो मिलियन (20 लाख) यूनिट बिक्री हमारे लिए बेहद गर्व की बात है. ब्रांड स्विफ्ट पिछले 10 सालों से भारत में बिकने वाली टॉप पांच कारों में अपनी जगह बनाए हुए है. इस समय भारत में उपलब्ध नई स्विफ्ट को साल 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. नई पीढ़ी को भी यह कार काफी पसंद आ रही है.
दमदार है इंजन
स्विफ्ट का वर्तमान मॉडल पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है. इसके पेट्रोल संस्करण में 1.2 लीटर (1200सीसी) K12 इंजन है, जो 82 bhp की पावर जनरेट करता है. डीजल संस्करण में 1.3 लीटर (1300 सीसी) DDIS इंजन लगा है, जो 74 bhp की पावर जेनरेट करता है. दोनों इंजन में 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गीयरबॉक्स का ऑप्शन है. मारुति सुजुकी का दावा है कि इसका पेट्रोल संस्करण 22 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल संस्करण 28.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नई स्विफ्ट में है ये सब
नई जेनरेशन यानी तीसरी जेनरेशन की स्विफ्ट कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. यह एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस है. इसके अलावा प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और डायमंड कट अलॉय व्हील्स हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसमें डुअल एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रिब्यूशन और आईसोफिक्स बच्चों की सीट दी गई है.
03:50 PM IST