बिक्री के मामले में Maruti Alto को झटका, ऑटो मार्केट की नई 'सरताज' बनी यह कार
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की छोटी सेडान कार 'डिजायर' अप्रैल-नवंबर में घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला यात्री वाहन मॉडल रहा.
कंपनी की छोटी कार ऑल्टो (Maruti Alto) यात्री वाहन की बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर रही. (फाइल फोटो)
कंपनी की छोटी कार ऑल्टो (Maruti Alto) यात्री वाहन की बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर रही. (फाइल फोटो)
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की छोटी सेडान कार 'डिजायर' अप्रैल-नवंबर में घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला यात्री वाहन मॉडल रहा. उसने बिक्री के मामले में कंपनी की 'ऑल्टो' (Alto) को पीछे छोड़ दिया है. यात्री वाहन श्रेणी में मारुति कार का जलवा बरकरार रहा. सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 मॉडलों में मारुति की 7 कारें और हुंदई के तीन वाहन शामिल हैं. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार, मारुति ने अप्रैल-नवंबर में डिजायर की 1,82,139 यूनिट बेचीं. एक साल पहले इसी अवधि में उसने 1,53,303 डिजायर (Maruti Dzire) कार बेचीं थीं.
दूसरे नंबर पर आई ऑल्टो
कंपनी की छोटी कार ऑल्टो (Maruti Alto) यात्री वाहन की बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर रही. अप्रैल-नवंबर 2018 के दौरान मारुति ने 1,69,343 ऑल्टो बेचीं जबकि एक साल पहले इसी अवधि में उसने 1,75,996 इकाइयों की ब्रिकी थी. उस समय ऑल्टो (Alto) ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा था. तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार स्विफ्ट (Swift) रही. कंपनी ने इस दौरान 1,60,897 स्विफ्ट कारें बेंची. अप्रैल-नवंबर में यह आंकड़ा 1,15,192 वाहन रहा.
हैचबैक बलेनो को भी खूब पसंद किया
चालू वित्त वर्ष के पहले आठ महीनों में मारुति ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो (Maruti Baleno) की 1,49,270 यूनिट बेचीं. बलेनो चौथे पायदान पर रही. पिछले साल इसी अवधि में उसने 1,26,098 बलेनो बेची थीं. मारुति की छोटी एसयूवी विटारा ब्रिजा (vitara brezza) बिक्री के मामले में पांचवें स्थान पर रही. कंपनी ने अप्रैल-नवंबर में 1,09,247 विटारा ब्रिजा बेचीं. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 1,00,370 यूनिट की बिक्री की थी.
TRENDING NOW
बिक्री के आंकड़े में वैगनआर छठवें नंबर पर
वैगनआर (WagonR) इस सेगमेंट में छठवें नंबर पर रही. इस दौरान कंपनी ने 1,07,061 वैगनआर कार बेचीं. पिछले साल इसी अवधि में उसने 1,14,425 यूनिट की बिक्री की थी. हुंदई मोटर इंडिया (HMIL) की प्रीमियम हैचबैक एलिट आई20 (Elite i20) ने अप्रैल-नवंबर में 92,817 यूनिट बेचीं. एलिट आई20 बिक्री के मामले में सातवें नंबर पर रही. पिछले साल अप्रैल-नवंबर में उसने 89,988 वाहन बेचे थे.
ह्युंदई भी टॉप 10 में शामिल
ह्युंदई की ही ग्रांड आई10 (Grand i10) आठवें पायदान पर रही. इस दौरान उसने 88,016 आई10 कार बेचीं, इसके मुकाबले पिछले साल इसी अवधि में उसने 1,03,375 ग्रांड आई10 कार बेची थीं. वहीं, ह्युंदई की एसयूवी क्रेटा (Hyundai Creta) 84,701 यूनिट की बिक्री के साथ नौवें स्थान पर रही. एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी ने 71,808 क्रेटा बेची थीं. मारुति की सेलेरियो (Maruti Celerio) इस सूची में 10वें स्थान पर रही. अप्रैल-नवबंर में मारुति ने 70,079 सेलेरियो बेचीं, जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 66,682 इकाई थी.
(इनपुट एजेंसी से)
04:00 PM IST