Maruti Suzuki की कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री में उछाल, महिंद्रा ने भी की शानदार बिक्री
स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट वाहनों की बिक्री 10.8 प्रतिशत बढ़कर 72,533 इकाइयों पर पहुंच गई.
ऑल्टो और वैगनआर समेत मिनी कारों की बिक्री इस दौरान 21.6 प्रतिशत घटी.
ऑल्टो और वैगनआर समेत मिनी कारों की बिक्री इस दौरान 21.6 प्रतिशत घटी.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की बिक्री नवंबर महीने में मामूली कम होकर 1,53,539 इकाइयों पर आ गई. कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी. कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 1,54,600 वाहनों की बिक्री की थी. कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी घरेलू बिक्री पिछले साल नवंबर की 1,45,300 इकाइयों की तुलना में बढ़कर इस साल नवंबर में 1,46,018 इकाइयों पर पहुंच गई.
ऑल्टो और वैगनआर समेत मिनी कारों की बिक्री इस दौरान 21.6 प्रतिशत गिरकर 29,954 इकाइयों पर आ गई. हालांकि स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट वाहनों की बिक्री 10.8 प्रतिशत बढ़कर 72,533 इकाइयों पर पहुंच गई. मध्यम श्रेणी की सेडान सियाज की बिक्री इस दौरान 4,009 इकाइयों से गिरकर 3,838 इकाइयों पर आ गई. विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 1.9 प्रतिशत बढ़कर 23,512 इकाइयों पर पहुंच गई. इस दौरान कंपनी का निर्यात 19.10 प्रतिशत गिरकर 7,521 वाहनों पर आ गया.
महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री बढ़ी
वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री नवंबर माह में 16 प्रतिशत बढ़कर 45,101 इकाइयों पर पहुंच गई. एक साल पहले की इसी अवधि में महिंद्रा ने 38,570 वाहन बेचे थे. कंपनी ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी घरेलू बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 41,564 वाहन हो गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नवंबर 2017 में यह आंकड़ा 36,039 इकाई था. इस दौरान, स्कॉर्पियो और एक्सयूवी500 समेत अन्य यूटिलिटी वाहनों की बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 15,049 इकाई रही. नवंबर 2017 में उसने 14,958 यूटिलिटी वाहन बेचा था. नवंबर में महिंद्रा की वाणिज्यिक वाहन बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 19,673 वाहन हो गई, जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 15,554 इकाई थी.
(इनपुट एजेंसी से)
05:27 PM IST