Maruti Suzuki ने रीकॉल की Dzire कार, इस तकनीकी खराबी के चलते वापस मंगाई कारें- लिस्ट में कहीं आपकी गाड़ी तो नहीं?
Maruti Suzuki to recall 166 Dzire Tour S vehicles: कस्टमर्स से कंपनी ने रिक्ववेस्ट की है कि जब तक उनकी कार के एयरबैग कंट्रोल यूनिट (Airbag Control Unit) रिप्लेस नहीं हो जाते हैं, तब तक वो ड्राइव न करें.
Maruti Suzuki to recall 166 Dzire Tour S vehicles: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकि (Maruti Suzuki) की 166 Dzire Tour S कारों में एक तकनीकी खराबी देखने को मिली है. कंपनी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि, 'वो अपनी 6 से 16 अगस्त के बीच मैनुफैक्चर हुई कारों को वापस बुलाएगी. इसमें कुल मिलकार 166 डिजायर टूर गाड़ियां है, जिनके सेफ्टी फीचर में दोष पाया गया है. बता दें कंपनी अपनी इन कारों में एयरबैग कंट्रोल यूनिट (Airbag Control Unit) में आई खराबी के चलते उन्हें रिप्लेस करना चाहती है. इसलिए इन कारों को फ्री में रिपेयर करने के लिए वापस बुला रही है.
इन बातों का ध्यान रखें कस्टमर्स
वहीं कंपनी को संदेह है कि कुछ ही एयरबैग कंट्रोल यूनिट में तकनीकी खराबी हो, लेकिन ये चेक करके पता चलेगा की क्या ये ठीक से काम कर रहा है या नहीं. तब तक के लिए कस्टमर्स से कंपनी ने रिक्ववेस्ट की है कि जब तक उनकी कार के एयरबैग कंट्रोल यूनिट (Airbag Control Unit) रिप्लेस नहीं हो जाते हैं, तब तक वो ड्राइव न करें. बता दें कंपनी प्रभावित हुए मॉडल्स को फ्री में रिपेयर करेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिकॉल होने वाली गाड़ियों की लिस्ट
रिकॉल में शामिल हुए मॉडल्स में आपकी गांड़ी का नाम है या नहीं, इसका पता आप कंपनी की वेबसाइट www.marutisuzuki.com पर जाकर लगा सकते हैं. साइट पर जाने के बाद कार मालिक को 'इम्प कस्टमर इंफो' सेक्शन पर जाना होगा. यहां पर अपनी गाड़ी का चेसिस नंबर भरकर जांच कर सकते हैं कि क्या उनके व्हीकल को भी इस रिकॉल में रखा गया है या नहीं. बता दें कि चेसिस नंबर गाड़ी की ID प्लेट पर एमए3 के बाद 14-अंकीय अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर होता है जो आईडी प्लेट पर और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स में दिया होता है.
12:09 PM IST