MARUTI BALENO पर 35000 रुपये तक बचाने का मौका, एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा
Maruti Suzuki: कस्टमर इस ऑफर का फायदा लेने के लिए अपने नजदीकी नेक्सा डीलरशिप में विजिट कर सकते हैं. आप चाहें तो इस कार की ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं.
इस ऑफर में कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट ऑफर शामिल किए गए हैं. (रॉयटर्स)
इस ऑफर में कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट ऑफर शामिल किए गए हैं. (रॉयटर्स)
Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी की पॉपुलर हैचबैक कार बलेनो (BALENO) खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो यह सही समय है. कंपनी इस कार पर फिलहाल 35000 रुपये तक का फायदा दे रही है. यानी आप इतनी रकम की बचत कर सकते हैं. कंपनी कस्टमर्स को इसमें सभी वेरिएंट्स पर ऑफर दे रही है. हालांकि सेविंग अलग-अलग वेरिएंट्स पर निर्भर करेगी. कंपनी नेक्सा (NEXA) डीलरशिप के जरिये इस कार की बिक्री करती है. इस ऑफर में एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है.
मारुति सुजुकी ने इस ऑफर को लेकर विज्ञापन भी जारी किया है. इसके मुताबिक, कस्टमर इस ऑफर का फायदा लेने के लिए अपने नजदीकी नेक्सा डीलरशिप में विजिट कर सकते हैं. आप चाहें तो इस कार की ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं. यह बुकिंग आप www.nexaexperience.com वेबसाइट पर भी कर सकते हैं.
ऑफर में ये है शामिल
बलेनो कार पर चल रहे इस ऑफर में कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट ऑफर शामिल किए गए हैं. बता दें इस ऑफर में बलेनो का बीएस 6 (BS VI) वर्जन सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट्स में उपलब्ध है.
TRENDING NOW
टेक्नोलॉजी और इंजन
हैचबैक कार बलेनो में न्यू स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी है. साथ ही इसमें न्यू डुअल जेट और डुअल वीवीटी इंजन है. इंटीरियर भी इसमें आपको डुअल टोन में मिलेगा. इन्फोटेन्मेंट का जबरदस्त अनुभव ले सकेंगे, क्योंकि इसमें न्यू स्मार्टप्ले स्टूडियो सिस्टम मौजूद है. कार में सुरक्षा को लेकर खास ध्यान दिया गया है. इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग है. साथ ही ईबीडी सहित एबीएस सिस्टम है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सुजुकी कनेक्ट का एक्सपीरियंस
बलेनो में एडवांस टेलीमैटिक्स सॉल्यूशन के तौर पर सुजुकी कनेक्ट (Suzuki Connect) भी लगवा सकते हैं. इससे आप अपनी कार को ट्रैक कर सकते हैं. यह इमरजेंसी अलर्ट जारी करता है. ड्राइवर के व्यवहार का एनालिसिस करता है और साथ ही लाइव व्हीकल स्टेटस भी बताता है. कंपनी ने बलेनो की 7 लाख से भी अधिक यूनिट की बिक्री अब तक कर ली है.
01:33 PM IST