Maruti की Vitara Brezza खरीदने का शानदार मौका, मिल रही है 1 लाख रुपये की छूट
मारुति सुजुकी ने Vitara Brezza की खरीद पर ग्राहकों को कई ऑफर दिए हैं. इन ऑफर्स से गाड़ी की खरीद पर 1 लाख रुपये से अधिक की बचत होगी.
मारुति सुजुकी की Vitara Brezza (D) मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 7,62,742 रुपये है. ऑन रोड इसकी कीमत 8,73,805 रुपये होती है.
मारुति सुजुकी की Vitara Brezza (D) मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 7,62,742 रुपये है. ऑन रोड इसकी कीमत 8,73,805 रुपये होती है.
फेस्टिव सीजन (Festive Season) शुरू हो गया है और बाजार में ऑफर्स की बहार है. खासकर ऑटो इंडस्ट्री (Auto Industry) इस फेस्टिव सीजन का फायदा उठाने में कोई मौका नहीं चूकना चाहती. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने तमाम मॉडल्स पर रेट कट का ऐलान किया था. अब इस कड़ी में मारुति सुजुकी ने एसयूवी Vitara Brezza पर बंपर डिस्काउंड देने का ऐलान किया है.
मारुति सुजुकी ने Vitara Brezza की खरीद पर ग्राहकों को कई ऑफर दिए हैं. इन ऑफर्स से गाड़ी की खरीद पर 1 लाख रुपये से अधिक की बचत होगी.
क्या हैं ऑफर
मारुति सुजुकी ने Vitara Brezza (D) मॉडल पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. कैश डिस्काउंट के साथ कंपनी इस गाड़ी पर 5 साल की वारंटी ऑफर कर रही है. इसके अलावा कंपनी ने इस एसयूवी की खरीद पर एक्सचेंज 20 हजार रुपये की अलग से छूट का ऐलान किया है. इस तरह कंपनी Brezza पर कुल 1,01,200 रुपये तक की छूट दे रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
मारुति सुजुकी की Vitara Brezza (D) मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 7,62,742 रुपये है. ऑन रोड इसकी कीमत 8,73,805 रुपये होती है.
Vitara Brezza की कीमत
विटारा ब्रेजा की कीमत 7.67 लाख रुपये से शुरू होकर 10.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है. इसके अलग-अलग वेरिएंट की कीमतों की बात करें तो विटारा ब्रेजा वीडीआई की कीमत 9.31 लाख (ऑन रोड), विटारा ब्रेजा जेडडीआई प्लस की कीमत 11.24 लाख (ऑन रोड), विटारा ब्रेज़ा जेडडीआई प्लस AMT ड्यूल टोन की कीमत 12.55 लाख रुपये है.
Vitara Brezza की टक्कर हुंडई के वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और टाटा नेक्सन से है.
पेट्रोल मॉडल अगले साल होगा लॉन्च
मारुति सुजुकी Vitara Brezza का पेट्रोल मॉडल अगले साल फरवरी में लॉन्च किया जाएगा. मारुति ब्रेजा के पेट्रोल वर्जन में K15B 1.5-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगाया गया है. यह इंजन 105hp का पावर और 138Nm टॉर्क जनरेट करता है.
04:50 PM IST