मारुति की Swift भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, Hyundai की सेंट्रो 10वें स्थान पर
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की हैचबैक स्विफ्ट नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाला यात्री कार मॉडल रहा है मारुति का ही आल्टो मॉडल पिछले महीने पहले स्थान पर था, जो नवंबर में फिसलकर चौथे स्थान पर आ गया है.
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की हैचबैक स्विफ्ट नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाला यात्री कार मॉडल रहा है मारुति का ही आल्टो मॉडल पिछले महीने पहले स्थान पर था, जो नवंबर में फिसलकर चौथे स्थान पर आ गया है.
वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार, मारुति ने नवंबर में 22,191 स्विफ्ट कारें बेचीं एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने स्विफ्ट की 13,337 इकाइयों की बिक्री की थी उस समय सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों की सूची में स्विफ्ट छठे स्थान पर थी.
दूसरे स्थान पर मारुति की ही सेडान डिजायर रही माह के दौरान कंपनी ने डिजायर की 21,037 इकाइयां बेचीं, जबकि नवंबर, 2017 में कंपनी ने 22,492 डिजायर कारें बेची थीं. मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो 18,649 इकाइयों की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर कायम रही नवंबर, 2017 में कंपनी ने 17,769 बलेनो कारें बेची थीं. कंपनी की प्रवेश स्तर की आल्टो 14,378 इकाइयों के साथ चौथे स्थान पर रही पिछले साल नवंबर में आल्टो की 24,166 इकाइयों की बिक्री हुई थी और यह शीर्ष पर रही थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मारुति की एक अन्य कार विटारा ब्रेजा की बिक्री का आंकड़ा नवंबर में 14,378 इकाई का रहा सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों की सूची में विटारा ब्रेजा पांचवें स्थान पर रही.
नवंबर, 2017 में विटारा ब्रेजा की बिक्री का आंकड़ा 14,458 इकाई पर रहा और यह चौथे स्थान पर थी छठे स्थान पर भी मारुति की वैगन आर रही कंपनी ने इसकी 11,311 इकाइयों की बिक्री की वैगन आर पिछले साल नवंबर में 14,038 इकाइयों की बिक्री के साथ पांचवें स्थान पर थी इस तरह सबसे अधिक बिकने वाले शीर्ष दस यात्री वाहनों में पहले छह स्थान पर मारुति के ही मॉडल हैं.
हुंदै मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) की प्रीमियम हैचबैक इलिट आई20 सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों की सूची में 10,555 इकाइयों के आंकड़े के साथ सातवें स्थान पर रही नवंबर, 2017 में आई20 10,236 वाहनों की बिक्री के साथ आठवें स्थान पर थी.
एचएमआईएल की ही एसयूवी क्रेटा 9,677 इकाइयों की बिक्री के साथ आठवें स्थान पर रही पिछले साल नवंबर में कंपनी ने इस वाहन की 8,528 इकाइयां बेची थीं और यह नौवें स्थान पर थी. एचएमआईएल की एक अन्य यात्री कार ग्रैंड आई 10,9,252 इकाइयों की बिक्री के साथ नौवें स्थान पर रही नवंबर, 2017 में ग्रैंड आई10 की बिक्री का आंकड़ा 13,249 इकाई का रहा था और यह सातवें स्थान पर रही थी
शीर्ष दस की सूची में एचएमआईएल के सैंट्रो मॉडल ने फिर वापसी की है कंपनी ने इस साल अक्टूबर में सैंट्रो को नए सिरे से पेश किया है इस मॉडल को दिसंबर, 2014 में बंद कर दिया गया था. नवंबर में सैंट्रो की बिक्री का आंकड़ा 9,009 इकाई का रहा.
05:47 PM IST