Maruti Suzuki ने कम किया उत्पादन, लगातार कम हो रही है गाड़ियों की संख्या
Maruti Suzuki ने अक्टूबर में 1,19,337 इकाइयों का उत्पादन किया जो एक साल पहले इसी महीने में 1,50,497 इकाई था.
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने अक्टूबर में उत्पादन में 20.7 फीसदी की कटौती की है.
मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने अक्टूबर में उत्पादन में 20.7 फीसदी की कटौती की है.
ऑटो इंडस्ट्री में आई सुस्ती छटने का नाम नहीं ले रही है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने अक्टूबर में उत्पादन में 20.7 फीसदी की कटौती की है. यह लगातार नौवां महीना है जब देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने अपना उत्पादन घटाया है.
Maruti Suzuki ने अक्टूबर में 1,19,337 इकाइयों का उत्पादन किया जो एक साल पहले इसी महीने में 1,50,497 इकाई था. Passenger vehicle का उत्पादन पिछले महीने 20.85 फीसदी घटकर 1,17,383 यूनिट रहा जो अक्टूबर 2018 में 1,48,318 यूनिट था.
अल्टो (Alto), न्यू वैगनआर (WagonR), सेलेरियो (Celerio), इग्निस (Ignis), स्विफ्ट (Swift), बलेनो (Baleno) और डिजायर जैसे मिनी और काम्पैक्ट खंड में वाहनों का उत्पादन इस साल अक्टूबर में 21.57 फीसदी घटकर 85,064 इकाई रहा जो एक साल पहले इसी महीने में 1,08,462 इकाई था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और एस-क्रास जैसे उपयोगी वाहनों का उत्पादन पिछले महीने हालांकि मामूली रूप से बढ़कर 22,736 इकाई रहा जो एक साल पहले अक्टूबर में 22,526 इकाई था.
देखें Zee Business LIVE TV
मझोले आकार की सेडान सियाज का उत्पादन पिछले महीने 1,922 इकाई रहा जो पिछले अक्टूबर 2018 में 3,513 इकाई था.
हल्के वाणिज्यिक वाहन का उत्पादन इस साल अक्टूबर में 1,954 इकाई रहा जो एक साल पहले इसी महीने में 2,179 इकाई था.
09:37 PM IST