Maruti Suzuki की इस कार पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, होगी फायदे की डील
Maruti Suzuki: इस कार की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 3,55,205 रुपये से शुरू है. सबसे टॉप वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 6,54,914 रुपये है. फेस्टिव सीजन में कंपनी कस्टमर के लिए स्पेशल ऑफर किया है.
इस ऑफर में कस्टमर को 7 सीटर पर 25000 रुपये का कैश डिस्काउंट या कंज्यूमर ऑफर मिलेगा. (रॉयटर्स)
इस ऑफर में कस्टमर को 7 सीटर पर 25000 रुपये का कैश डिस्काउंट या कंज्यूमर ऑफर मिलेगा. (रॉयटर्स)
फेस्टिव सीजन में आपके लिए कार खरीदने का अच्छा मौका है. अगर आप कम बजट वाली कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए मारुति सुजुकी की कार Eeco एक अच्छा ऑप्शन है. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी अगर आप इस कार की खरीदते हैं तो आप 50,000 रुपये तक का बेनिफिट पा सकते हैं. कंपनी ने अभी यह खास ऑफर निकाला है.
ऑफर में कैसे मिलेगा 50,000 रुपये का फायदा
मारुति के इस ऑफर में कस्टमर को 7 सीटर पर 25000 रुपये का कैश डिस्काउंट या कंज्यूमर ऑफर मिलेगा. इसके अलावा, 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट ऑफर 5,000 रुपये का मिलेगा. अगर आप 5 सीटर ईको कार लेते हैं तो आपको 15,000 कैश डिस्काउंट, 20,000 एक्सचेंज ऑफर और 5,000 रुपये कॉर्पोरेट ऑफर डिस्काउंट मिलेगा. यानी 5 सीटर पर आपको कुल मिलाकर 40,000 रुपये तक का कुल बेनिफिट मिल सकता है.
(जी बिजनेस)
TRENDING NOW
बजट में कार है दमदार
- Maruti Eeco में 1196 सीसी, 4 सिलिंडर वाला G12B इंजन है
- इस कार का इंजन 6000Rpm पर 54kw की पावर और 3000Rpm पर 101Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
- कार की माइलेज पेट्रोल में 15.37 किलोमीटर प्रति लीटर है, वहीं सीएनजी में यह माइलेज 21.94 किलोमीटर प्रति किलो है.
- कार में फ्यूल टैंक क्षमता 35-40 लीटर की है.
कीमत
ईको कार की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 3,55,205 रुपये से शुरू है. सबसे टॉप वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 6,54,914 रुपये है. फेस्टिवल को देखते हुए बिक्री बढ़ाने के लिए अभी कई कार कंपनियां कस्टमर को लुभाने के लिए ऐसे ऑफर दे रही हैं.
12:48 PM IST