Maruti Suzuki ने Hisashi Takeuchi को बनाया कंपनी का नया एमडी और सीईओ
Maruti Suzuki new MD: मारुति सुजुकी ने गुरुवार को Hisashi Takeuchi को कंपनी का नया एमडी और सीईओ बनाने की घोषणा की.
Maruti Suzuki new MD: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) गुरुवार को बताया कि कंपनी बोर्ड ने हिसाशी ताकेची (Hisashi Takeuchi) को कंपनी का नया मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया है. Takeuchi 1 अप्रैल, 2022 से अपना पद संभालेंगे.
कंपनी बोर्ड ने लिया फैसला
मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि कंपनी के बोर्ड ने गुरुवार को हुई अपनी बैठक में Hisashi Takeuchi को 1 अप्रैल से मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
31 मार्च को पूरा हो रहा Kenichi Ayukawa का कार्यकाल
बता दें कि, कंपनी के वर्तमान एमडी और सीईओ Kenichi Ayukawa का कार्यकाल 31 मार्च, 2022 को पूरा हो जाएगा.
कंपनी के बोर्ड ने नए एमडी और सीईओ के इस परिवर्तन को आसान बनाने के लिए Kenichi Ayukawa को 30 सितंबर, 2022 तक कंपनी के वाइस चेयरमैन और पूर्णकालिक डायरेक्टर के रूप में बनाए रखा है, जिससे कंपनी को उनका मार्गदर्शन मिलता रहे.
02:23 PM IST