MARUTI बंद कर देगी अपना यह लोकप्रिय मॉडल, जानें क्यों
कंपनी अक्टूबर 2020 से इस वाहन का निर्माण बंद कर देगी.
कंपनी ने इसी तरह मारुति 800 को बंद किया था. (प्रतीकात्मक फोटो)
कंपनी ने इसी तरह मारुति 800 को बंद किया था. (प्रतीकात्मक फोटो)
मारुति सुजुकी (Maruti) अपनी लोकप्रिय वैन ओम्नी (Omni) का उत्पादन बंद करने वाली है. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि कंपनी अक्टूबर 2020 से इसका निर्माण बंद कर देगी. कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि प्रस्तावित मानकों के अनुरूप कुछ मॉडल डिजाइन नहीं हैं, इसलिए उन्हें बंद कर दिया जाएगा. मारुति ओम्नी उनमें से एक है. कंपनी ने इसी तरह मारुति 800 को बंद किया था. हालांकि वह कंपनी के लिए बहुत जरूरी मॉडल था.
वैन बंद करने की वजह
मारुति सुजुकी का कहना है कि ओम्नी सुरक्षा संबंधी मानकों पर फिट नहीं बैठती है, इसलिए इसे बंद किया जाएगा. कंपनी ने इसे 1984 में लॉन्च किया था. इस वैन के आने के बाद बाजार में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा शुरू हुई थी. एनडीटीवी ऑटो की खबर के मुताबिक 34 साल में कंपनी ने इसके डिजाइन में दो बार बदलाव किए. पहला 1998 में जब कंपनी ने इसकी हेडलाइट का डिजाइन बदला और फिर 2005 में इसके लुक में बदलाव किया गया. यह 796 सीसी की पॉवरफुल वैन है.
इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ ज्यादा ध्यान
कंपनी अब पेट्रो उत्पादों के बढ़ते दामों के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ ध्यान दे रही है. मारुति ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार का फील्ड टेस्ट भी शुरू कर दिया है. मारुति ने 2020 तक इलेक्ट्रिक वाहन सड़कों पर उतारने का लक्ष्य रखा है. फिलहाल महिंद्रा और टाटा की इलेक्ट्रिक कार भारत की सड़कों पर पहले से दौड़ रही हैं.
TRENDING NOW
लुक जापान में बेची जा रही वैगन आर की तरह
मारुति सुजुकी ने इसे प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक व्हीकल नाम दिया है और इसका लुक जापान में बेची जा रही वैगन आर की तरह ही है. बता दें कि इस साल सितंबर में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ओसामु सुजुकी ने पूरे देश में 50 प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक कारों की फिल्ड टेस्टिंग करने की बात कही थी. इस इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन जापान की सुजुकी मोटर ने तैयार किया है और इसको गुरुग्राम स्थित मारुति सुजुकी के प्लांट में मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत बनाया गया है.
10:15 AM IST