Maruti Brezza 2022: ब्रेजा लवर्स के लिए बुकिंग के खुले दरवाजे! लॉन्च से पहले सनरूफ कार की इतने में करें बुकिंग
Maruti Brezza 2022: इस कार को आप मारुति एरिना शोरुम से मात्र 11,000 रुपए में बुक कर सकते हैं. नीचे जानिए इस कार से जुड़े संभावित फीचर्स और लुक के बारे में.
Maruti Brezza 2022: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी नेक्स्ट जेनरेशन विटारा ब्रेजा की देश में बुकिंग आज यानी 20 जून से शुरू कर दी है. मोस्ट अवेटेड और एडवांस फीचर्स की इस कार को आप मारुति एरिना शोरुम से मात्र 11,000 रुपए में बुक कर सकते हैं. इसको लेकर कंपनी ने एक टीजर जारी किया है, जिसको एक टैग लाइन भी दी है- हॉट एंड टेकी (Hot And Techy). टीजर में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) इस कार से बारे में ब्रीफ में बताते हुए नजर आए. इस कार को आने वाली 30 जून, 2022 को लॉन्च किया जाएगा. आइए जानते हैं इस कार से जुड़े संभावित फीचर्स और लुक के बारे में.
दमदार है लुक और फीचर्स
नई ब्रेजा (New Brezza) में काफी सारे कॉस्मेटिक चेंज देखने को मिलेंगे, जिससे इसके लुक और डिजाइन को और जबरदस्त बनाया गया है. आइए जानते हैं क्या होंगे बदलाव और कैसे मिलेंगे सेफ्टी फीचर्स.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
कैसा होगा लुक?
- नई फ्रंच ग्रिल
- नया बंपर
- सिल्वर स्किड प्लेट
- जे शेप के DRL और Headlamp
- छोटा फॉग लैंप
- बेहतर टेललैंप
- नए डुअल टोन अलॉय व्हील्स
क्या होंगे फीचर्स
- हेड अप डिस्प्ले
- इलेक्ट्रिक सनरूफ
- 360 डिग्री पार्किंग कैमरा
- एप्पल कारप्ले
- एंड्रॉइड ऑटो सपोर्
- फ्री स्टैंडिंग 9 इंच स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम
- एमेजॉन एलेक्सा सपोर्ट
- वेंटिलेटेड सीट्स
- प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स
कितनी हुई मार्केट ग्रोथ
बुकिंग को ओपन करने के दौरान मारुति सुजुकि इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (Marketing & Sales) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि, 'मारुति सुजुकी ब्रेजा ने 2016 में ही भारतीय बाजार में अपनी एंट्री से लोगों के बीच जगह बना ली थी. तभी से देश में ये Compact SUVs के नाम से ट्रेंड करने लगी है. ब्रेजा ने SUV सेंगमेंट में 6 साल के अंदर 7.5 लाख से ज्यादा यूनिट सेल कर मार्केट शेयर को स्ट्रॉन्ग बनाया है.'
02:24 PM IST