Mahindra की BSVI वाली पहली SUV XUV300 लॉन्च, जानें कितनी है कीमत
Mahindra: सरकार ने 1 अप्रैल 2020 तक कंपनियों को अपने वाहनों को बीएस 6 वेरिएंट में बदलने की समयसीमा तय कर दी है. इसके बाद कोई भी बीएस 4 बेस्ड गाड़ियों की बिक्री पर रोक लग जाएगी.
बीएस 6 वेरिएंट से कंपनी को उम्मीद है कि एसयूवी मार्केट में फिर से मजबूत वापसी होगी. (mahindra)
बीएस 6 वेरिएंट से कंपनी को उम्मीद है कि एसयूवी मार्केट में फिर से मजबूत वापसी होगी. (mahindra)
घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) ने कार्बन उत्सर्जन के नए मानक बीएस 6 (BS 6) बेस्ड पहली कार लॉन्च कर दी है. कंपनी ने अपनी एसयूवी Mahindra XUV300 पेट्रोल को बीएस 6 वेरिएंट में पेश किया है. XUV300 में 1.2 लीटर पेट्रोल (Petrol) इंजन है. फिलहाल अभी इसी इंजन को अपडेट किया गया है. बता दें, सरकार ने 1 अप्रैल 2020 तक कंपनियों को अपने वाहनों को बीएस 6 वेरिएंट में बदलने की समयसीमा तय कर दी है. इसके बाद कोई भी बीएस 4 बेस्ड गाड़ियों की बिक्री पर रोक लग जाएगी.
कंपनी आगे भी लगातार अपनी गाड़ियों को इस वेरिएंट में बदलने पर लगातार काम कर रही है. रशलेन की खबर के मुताबिक, बीएस 6 वेरिएंट वाली Mahindra XUV300 एसयूवी (SUV) की एक्स शोरूम कीमत 8.3 लाख से 11.84 लाख रुपये तक है.
यह एसयूवी 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल (Diesel) इंजन में उपलब्ध है. पेट्रोल इंजन 110 पीएस का पावर देता है और डीजल इंजन 115पीएस का पावर देता है. दोनों में 6 स्पीड मैनुअल ट्रासमिशन स्टैंडर्ड है. डीजल इंजन में एएमटी का ऑप्शन भी है. यह एसयूवी इसी साल फरवरी में लॉन्च किया गया था. इसे कस्टमर को रिस्पॉन्स पहले महीने में ही काफी अच्छा मिल गया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसका अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि पहले महीने में ही 4500 यूनिट की बुकिंग मिल गई थी. इसके कुछ महीने तक औसतन हर महीने 4000-5000 यूनिट की बिक्री होती रही. लेकिन जैसे बाजार में Hyundai Venue लॉन्च हुई, इसकी बिक्री घटने लगी. बीएस 6 वेरिएंट से कंपनी को उम्मीद है कि एसयूवी मार्केट में फिर से मजबूत वापसी होगी.
04:50 PM IST