TATA हैरियर से पहले Mahindra ने उतारा स्कॉर्पियो का नया अवतार, कीमत ₹ 13.99 लाख से शुरू
महिंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने Tata Harrier की 2019 में लॉन्चिंग से पहले स्कॉर्पियो का S9 वैरिएंट उतारा है.
इस मॉडल को कंपनी ने बीते साल लॉन्च किया था. इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लेकर कई आकर्षक फीचर दिए गए हैं. (फोटो : डीएनए)
इस मॉडल को कंपनी ने बीते साल लॉन्च किया था. इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लेकर कई आकर्षक फीचर दिए गए हैं. (फोटो : डीएनए)
महिंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने Tata Harrier की 2019 में लॉन्चिंग से पहले स्कॉर्पियो का S9 वैरिएंट उतारा है. इसकी कीमत 13.99 लाख रुपए एक्सशोरूम दिल्ली है. इस मॉडल को कंपनी ने बीते साल लॉन्च किया था. इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लेकर कई आकर्षक फीचर दिए गए हैं.
महिंद्रा Alturas जी4 सबसे लक्जुरियस हाई-एंड एसयूवी
अपनी हाई-एंड एसयूवी Alturas जी4 के हाई-एंड फीचर्स का खुलासा किया, जिसमें 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट विथ मेमोरी प्रोफाइल, ड्युअल जोन एफएटीसी, 9 एयरबैग्स, 3डी 360 डिग्री एराउंड व्यू कैमरा, वेंटिलाइज्ड सीट्स, एक्टिव रोल ओवर प्रोटेक्शन प्रमुख हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह एसयूवी 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) से ज्यादा कीमत वाली एसयूवीज से प्रतिस्पर्धा करेगी.
ढेर सारे टेक्नॉलजी और सेफ्टी फीचर्स हैं
एमएंडएम लि. के बिक्री और विपणन प्रमुख वीजे राम नाकरा ने कहा, "अलतुरस जी4 हमारी अब तक की सबसे लक्जुरियस पेशकश है, जिसमें ढेर सारे टेक्नॉलजी और सेफ्टी फीचर्स हैं. ये फीचर्स इसी कीमत वाली अन्य ब्रांड की कारों में मौजूद नहीं है. हम आश्वस्त हैं कि अलतुरस जी4 हाई-एंड एसयूवी सेगमेंट को फिर से परिभाषित करेगी."
TRENDING NOW
महिंद्रा ने Marazzo की कीमत 40000 रुपए तक बढ़ाई
महिंद्रा ने Marazzo कार की कीमत में 30,000 से 40,000 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है. यह 1 जनवरी 2019 से प्रभावी होगी. महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. के बिक्री और विपणन प्रमुख वी.जे. राम नाकरा ने कहा, "जैसा कि लांचिंग के दौरान भी बताया गया था कि मोराजो की कीमत, शुरुआती कीमत थी. इसलिए इसके लांच के 4 महीने की उचित अवधि के बाद हम इसकी कीमत बढ़ाने जा रहे हैं, जो 1 जनवरी 2019 से लागू होगी."
माराजो को महिंद्रा डिजायन स्टूडियो और इटली की प्रसिद्ध डिजायन हाउस 'पिनइनफारनिया' ने मिलकर डिजायन किया है. इसकी इंजीनियरिंग महिंद्रा नार्थ अमेरिका टेक्निकल सेंटर और चेन्नई की महिंद्रा रिसर्च वैली ने मिल कर की है.
10:07 AM IST