Mahindra Scorpio Classic एसयूवी पर से उठा पर्दा, हुए हैं ये बदलाव, जानें फीचर्स और कितनी रह सकती है कीमत
Mahindra Scorpio Classic: स्कॉर्पियो क्लासिक में कुछ कॉस्मैटिक चेंज भी किया गया है.इसके अलावा, Mahindra Scorpio Classic 2022 में 6 वर्टिकल स्लेस्ट के साथ नया फ्रंट ग्रिल देखने को मिलता है.
Mahindra Scorpio Classic: देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा (Mahindra Automotive)ने शुक्रवार को अपनी पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो के नए एडिशन महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक (Mahindra Scorpio Classic) पर से पर्दा उठा दिया है. महिंद्रा ने हाल ही में स्कॉर्पियो-एन भी लॉन्च किया है. इसके बावजूद कंपनी इसके पैरेलल में महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की भी बिक्री करेगी. स्कॉर्पियो क्लासिक कंपनी ने थार और स्कॉर्पियो-एन के बीच में स्थापित करने की कोशिश की है, ताकि कस्टमर को ज्यादा ऑप्शन मिल सके. महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को दो वैरिएंट- S और S11 में पेश किया गया है.
एसयूवी में हुए हैं कई बदलाव
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में सबसे पहला बदलाव जो तुरंत दिखता है वह है महिंद्रा का नया लोगो. यह नया लोगो आप एक्सयूवी 700 और स्कॉर्पियो-एन में देखने को मिलता है. स्कॉर्पियो क्लासिक में कुछ कॉस्मैटिक चेंज भी किया गया है.इसके अलावा, Mahindra Scorpio Classic 2022 में 6 वर्टिकल स्लेस्ट के साथ नया फ्रंट ग्रिल देखने को मिलता है. नए लुक में फ्रंट बंपर, नई एलईडी एलईडी डीआरएल, न्यू डायमंड कट अलॉय व्हील सहित कई बदलाव आपको पहले के मुकाबले देखने को मिलेंगे.
इंजन
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक (Mahindra Scorpio Classic) में 2.2 L mHawk 4-cylinder डीजल इंजन लगा है. यह इंजन 132PS का पावर देता है. 300Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह 6-सेपीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. एसयूवी के केबिन की बात की जाए तो यह काफी हद तक पहले जैसा ही है. इसमें आपको ऑडियो वीडियो कनेक्टिविटी के साथ 9 इंच का इन्फोटेन्मेंट सिस्टम और फोन मिररिंग की सुविधा मिलती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसा है सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस नई एसयूवी (New Mahindra Scorpio Classic 2022)में दो एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस,फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर लैम्प, रीयर पार्किंगल सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट और पैनिक ब्रेक इंडिकेशन आदि मौजूद हैं. इस एसयूवी की कीमत अभी नहीं बताई गई है. लेकिन ऐसा अनुमान है कि इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये रह सकती है.
05:09 PM IST