महिंद्रा ने अपनी इस गाड़ी को किया रिकॉल, रीयर एक्सेल में खराबी की है संभावना
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने पिक अप ट्रक इम्पीरियो की 300 इकाइयों को वापस मंगाया है.
महिंद्रा ने रिकॉल की अपनी ये गाड़ी, मुफ्त में करेगी दुरुस्त (फोटो: mahindraimperio.com)
महिंद्रा ने रिकॉल की अपनी ये गाड़ी, मुफ्त में करेगी दुरुस्त (फोटो: mahindraimperio.com)
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने पिक अप ट्रक इम्पीरियो की 300 इकाइयों को वापस मंगाया है. उद्योग सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन ट्रकों के खराब रीयर एक्सल को बदलने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी सूचना में कहा कि वह अप्रैल और जून, 2018 के दौरान विनिर्मित इम्पीरियो वाहनों के रीयर एक्सेल की जांच करेगी.
मुफ्त में करेगी ठीक
उसके बाद यदि उसे ठीक करने की जरूरत होती तो कंपनी मुफ्त में यह काम करेगी. कंपनी ने कहा कि वह व्यक्तिगत ग्राहकों से इस बारे में संपर्क करेगी. हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि उसने कितने वाहन वापस मंगाए हैं लेकिन उद्योग सूत्रों ने कहा कि ऐसे वाहनों की संख्या 300 है.
कंपनी की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं अपने वाहन की जांच
महिंद्रा द्वारा उठाया गया यह कदम वाहन रिकॉल करने के SIAM के ऐच्छिक नियमों के अनुरूप है. कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ग्राहक इस बात की तस्दीक कर सकते हैं कि उनके वाहन को सर्विस की जरूरत है या नहीं.
08:36 AM IST