महिंद्रा ने लॉन्च की XUV300, जानिए इस गाड़ी की कीमत और खास फीचर्स
महिंद्रा की नई गाड़ी XUV300 वेलेंटाइन्स डे के दिन लॉन्च हो गई है.
Mahindra XUV300 को लेकर ग्राहकों की जोरदार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है (फोटो- Mahindra)
Mahindra XUV300 को लेकर ग्राहकों की जोरदार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है (फोटो- Mahindra)
महिंद्रा की नई गाड़ी XUV300 वेलेंटाइन्स डे के दिन लॉन्च हो गई. महिंद्रा (Mahindra) की SUV श्रेणी की ये गाड़ी कई मामलों में खास है और इसे TUV300 तथा NuvoSport से बेहतर बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि XUV300 अपने श्रेणी में Maruti Suzuki Vitara Brezza, Ford EcoSport और Tata Nexon को कड़ी टक्कर देगी. महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने आज सुबह ट्वीट करके इस लॉन्च की जानकारी दी. इस गाड़ी की ऑनलाइन बुकिंग और टेस्ट ड्राइव के लिए https://www.mahindraxuv300.com पर क्लिक करके बुकिंग की जा सकती है.
When you start typing a tweet, this prompt appears: ‘What’s happening?’ Well this is what’s happening this morning... A new launch..The XUV 3OO. Our new Cheetah... pic.twitter.com/cfjpq9tkBR
— anand mahindra (@anandmahindra) February 14, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कितनी है कीमत?
महिंद्रा XUV300 चार वैरियंट में उपलब्ध है. W4 Turbo Petrol और W4 Turbo Diesel. W4 Turbo Petrol की एक्स शो रूम कीमत 7.90 लाख रुपये और W4 Turbo Diesel की एक्स शो रूम कीमत 8.49 लाख रुपये है. हाईएंड वैरियंट की बात करें तो पेट्रोल सेग्मेंट में ये गाड़ी अधिकतम 11.49 लाख रुपये और डीजल सेग्मेंट में 11.99 लाख रुपये में मिल रही है. महिंद्रा के डीलर्स के मुताबिक ग्राहकों में इस गाड़ी को लेकर जोरदार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
क्या हैं खासियत?
जहां तक Mahindra XUV300 के इंजन की बात है तो पेट्रोल इंजन की क्षमता 1197 cm3 और डीजल इंजन की क्षमता 1497 cm2 है. डीजल इंजन में 1.5 लीटर के चार सिलेंडर यूनिट हैं. मैक्सिमम पावर 115 बीएचपी @3750 r/min है. पेट्रोल इंजन की मैक्सिमम पावर 110 बीएचपी @5000 r/min है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल हैं. Mahindra XUV300 में कई कन्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं. इनमें ड्युअल एयरबैग्स, एबीएस, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, एलईडी लैम्प और चारों पावर विंडो शामिल हैं.
02:14 PM IST