महंद्रा एंड महिंद्रा देश में शुरू कर रही है खास तरह के शोरूम, ग्राहकों के लिए World of SUVs में खास इंतजाम
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड देश में एसयूवी ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए खास तरह का प्रयोग कर रहा है. कंपनी की ओर से देश भर में World of SUVs नाम से अलग तरह के शोरूम शुरु किए जा रहे हैं.
महिंद्रा एंड महिंद्रा देश भर में World of SUVs नाम से अलग तरह के शोरूम शुरू कर रही है. (फाइल फोटो)
महिंद्रा एंड महिंद्रा देश भर में World of SUVs नाम से अलग तरह के शोरूम शुरू कर रही है. (फाइल फोटो)
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड देश में एसयूवी ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए खास तरह का प्रयोग कर रहा है. कंपनी की ओर से देश भर में World of SUVs नाम से अलग तरह के शोरूम शुरु किए जा रहे हैं. यहां पर ग्राहकों को महिंद्रा की हर तरह की एसयूवी व गाड़ियां उपलब्ध कराई जाएंगी. कंपनी देश भर में पिछले छह महीने में इस तरह के लगभग 300 शोरूम खोल चुकी है.
महिंद्रा शुरू कर रही है खास तरह के शोरूम
कंपनी के World of SUVs शोरूमों के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के कस्टमर केयर व सेल्स के प्रमुख वीजय राम नाकरा के अनुसार महिंद्रा के World of SUVs शोरूमों में ग्राहकों को अलग अनुभव मिलेगा. यहां ग्राहक आधुनिक तकनीक व बेहतर इनवायरमेंट का अनुभव कर सकेंगे. यहां पर ग्राहकों को अधिक पारदर्शिता और सहूलियत का अनुभव होगा.
ये होगी World of SUVs शोरूम की खूबी
- यहां पर ग्राहकों को फ्री वाई फाई की सुविधा मिलेगी
- शोरूम में लग्जीरियस कस्टम लाउंज बने होंगे
- यहां पर रखी जाने वाली हर गाड़ी को बेहद आकर्षक तरीके से पेश किया जाएगा
TRENDING NOW
ग्राहकों को मिलेंगा बेहतर एक्सपीरियंस
- महिंद्रा की ओर से इन शोरूमों में कंपनी की आई एंड एसयूवी जैसे Alturas G4 जैसी गाड़ियों को बड़ा डिस्पले एरिया दिया जाएगा. यहां टीवी स्क्रीन लगी होंगी जहां ग्राहक इस गाड़ी की खूबियों को देख सकेंगे.
- ग्राहक के परिवार के सभी सदस्य यहां मौजूद 86 इंच के टैबलेट के जरिए गाड़ी के फीचर्स को देख सकेंगे.
- इस शोरूमों के हाई एंड डिस्पले एरिया में ट्रंड रिलेशनशिप मैनेजर होंगे जो ग्राहकों को गाड़ी की खूबियों के बारे में व्यक्तिगत तौर पर जानकारी उपलब्ध कराएंगे.
02:30 PM IST