महिंद्रा ने उतारा दमदार बोलेरो पिकअप, कीमतें 6.7 लाख रुपये से शुरू
यूटिलिटी वाहन बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार को बोलेरो पिकअप का नया उन्नत संस्करण पेश किया.
इस नये संस्करण में समान ढोने के लिए बड़ा डेक दिया गया है. (फाइल फोटो)
इस नये संस्करण में समान ढोने के लिए बड़ा डेक दिया गया है. (फाइल फोटो)
यूटिलिटी वाहन बनाने वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार को बोलेरो पिकअप का नया उन्नत संस्करण पेश किया. शोरूम में इसकी कीमत 6.7 लाख रुपये से शुरू है. वाणिज्यिक वाहन के इस नये संस्करण में समान ढोने के लिए बड़ा डेक दिया गया है जिसकी क्षमता 1,700 किलोग्राम माल ढोने की है. इसके साथ ही इसमें नया इंटीरियर और बैठने की बेहतर सुविधा भी है.
विभिन्न उपभोक्ताओं तथा उनकी अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह मॉडल 1,300 किलोग्राम, 1,500 किलोग्राम और 1,700 किलोग्राम माल ढोने की क्षमता के साथ पेश किया गया है.
कंपनी के बिक्री एवं विपणन प्रमुख (वाहन खंड) विजय नाकरा ने एक बयान में कहा, 'यह महा बोलेरो पिकअप महिंद्रा के सख्त और मजबूत डीएनए के मूल्यों को और विस्तृत करेगा. यह रखरखाव के कम लागत के साथ अधिक कमाई का रास्ता भी साफ करेगा और ब्रांड को नयी ऊंचाइयां देगा.' पिकअप श्रेणी में कंपनी की बाजार में 62 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इनपुट एजेंसी से
04:15 PM IST