महिंद्रा Alturas G4 भारत में लॉन्च, जानिए 26.95 लाख में क्या खूबियां हैं इस SUV में
महिंद्रा ने Alturas G4 SUV को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी एक्सशोरूम कीमत 26.95 लाख रुपए है.
महिंद्रा Alturas में कई खूबियां हैं. (फोटो : twitter)
महिंद्रा Alturas में कई खूबियां हैं. (फोटो : twitter)
महिंद्रा ने Alturas G4 SUV को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी एक्सशोरूम कीमत 26.95 लाख रुपए है. कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इस SUV की बुकिंग शुरू कर दी थी. देशभर के महिंद्रा डीलरशिप के यहां Mahindra Alturas G4 की बुकिंग 50,000 रुपये देकर करवाई जा सकती है. इसकी डेलिवरी जल्द शुरू होगी.
किससे है मुकाबला
Alturas नवीनतम पीढ़ी के Ssyangyong Rexton SUV पर आधारित है. यह XUV 500 से ऊंची है. SUV मार्केट में महिंद्रा की यह कार टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और इसुजु एमयूएक्स को कड़ी टक्कर दे सकती है.
आकर्षक लुक सबसे बड़ी खूबी
Alturas बिल्कुल नए लुक में लॉन्च हुई है. इसके ग्रिल का लुक महिंद्रा फैमिली का ही है. इसे फ्रेम कंस्ट्रक्शन में कुछ बदलाव के साथ Rexton से अलग लुक दिया गया है. Alturas महिंद्रा की सभी SUV में सबसे हाईएंड होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसा है इंजन
इस SUV का इंजन 2.2 लीटर 4 सिलेंडर है, जो 178 बीएचपी पावर जनरेट करता है और 420 एम टॉर्क रहता है. इसमें मर्सिडीज बेंज 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. दोनों वैरिएंट 2डब्ल्यूडी और 4 डब्ल्यूडी में मर्सिडीज इंजन है.
5 रंगों में उतरी
महिंद्र ने इस एसयूवी को नैपोली ब्लेक, पर्ल व्हाइट, डीसैट सिल्वर, रीगल ब्लू और लेकसाइड ब्राउन-5 रंग में लॉन्च किया है. इसमें 9 एयरबैग हैं.
और क्या-क्या है खास
> इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम
> हिल स्टार्ट असिस्ट
> एक्टिव रोलओवर प्रोटेक्शन
> ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम
> हिल डिसेंट कंट्रोल
10:16 AM IST