कार लोन बंद करवाने का ये है तरीका, RC में ऐसे करवाएं बदलाव
अगर आप अपने कार लोन को बंद करवाने की सोच रहे हैं तो इसकी एक खास प्रक्रिया है. इसके लिए बैंक से लेकर आपको RTO ऑफिस तक आपको जाना होगा.
ऐसे बंद करवाएं अपना कार लोन, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया (फाइल फोटो)
ऐसे बंद करवाएं अपना कार लोन, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया (फाइल फोटो)
ज्यादातर लोग कार की खरीदारी कार लोन लेकर खरीदते हैं. अगर आप अपने कार लोन को बंद करवाने की सोच रहे हैं तो इसकी एक खास प्रक्रिया है. इसके लिए बैंक से लेकर आपको RTO ऑफिस तक आपको जाना होगा. बैंक से लोन क्लियर करवाने के बाद आपको RC यानी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से भी हाइपोथिकेशन हटवाना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो अपनी कार बेचने में आपको भविष्य में परेशानी हो सकती है. आइए, जानते हैं कि कार लोन बंद करवाने की पूरी प्रक्रिया क्या है.
अपना कार लोन ऐसे करवाएं बंद
कार लोन बंद करवाने के लिए सबसे पहले आप उस बैंक से संपर्क करें जिससे आपने कार फाइनेंस करवाई है. वहां आप लोन बंद करवाने का आवेदन कीजिए. बैंक को दिए गए सभी पोस्ट-डेटेड चेक वापस ले लें. बैंक को लोन की शेष राशि वापस करने के बाद एनओसी लेना न भूलें. एनओसी कार का रजिस्ट्रेशन करने वाले RTO के नाम से जारी किया जाता है. अब यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास कार की ओरिजिनल आरसी (रजिस्टेशन सर्टिफिकेट), इंश्योरेंस, टैक्स सर्टिफिकेट और PUC हैं. अब बैंक से फॉर्म 35 लें और यह देख लें कि अब भी उसमें हाइपोथिकेशन तो नहीं चढ़ा हुआ है.
TRENDING NOW
RTO में करवाने होंगे ये सारे काम
फॉर्म 35 यह साबित करता है कि आपके और कार लोन देने वाले बैंक के बीच आपका लोन एग्रीमेंट अब समाप्त हो चुका है. कार की RC से हाइपोथिकेशन हटवाने के लिए आपको RTO जाना होगा. इसके लिए आपके पास RC, फॉर्म 35 की दो प्रति, इंश्योरेंस, प्रदूषण प्रमाणपत्र, पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए. RC जब RTO से अपडेट हो जाए तो उसकी एक प्रति बीमा कंपनी को भेजना जरूरी होता है. RC की कॉपी मिलने के बाद इंश्योरेंस कंपनी कार का बीमा आपके नाम कर देगी.
04:17 PM IST