कल से शुरू होगी Kia मोटर्स की Seltos की बुकिंग, जानिए लॉन्च डेट और कीमत
किआ के मुताबिक, लॉन्चिंग के तुरन्त बाद ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव की सुविधा मिलेगी. किआ ने अभी तक अपने डीलरशिप नेटवर्क का खुलासा नहीं किया है.
कंपनी की यह कार 22 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी. (फोटो: Kia Motors)
कंपनी की यह कार 22 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी. (फोटो: Kia Motors)
दक्षिण कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी किआ मोटर्स का इंडियन मार्केट पर बड़ा फोकस है. कंपनी की प्लानिंग है कि देश के 160 शहरों तक अपनी पहुंच बनाए. कंपनी यहां 265 प्वाइंट बनाने की योजना पर भी काम कर रही है. किआ की कार का इंतजार अब खत्म हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक, किआ सेल्टॉस (Seltos) की बुकिंग कल यानी 16 जुलाई से शुरू हो जाएगी. इसे सिर्फ 25000 रुपए देकर बुक कराया जा सकता है. हालांकि, डिलीवरी अगस्त में शुरू होगी. बता दें, कंपनी की यह कार 22 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी.
कहां होगी किआ की डीलरशिप
किआ के मुताबिक, लॉन्चिंग के तुरन्त बाद ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव की सुविधा मिलेगी. किआ ने अभी तक अपने डीलरशिप नेटवर्क का खुलासा नहीं किया है. लेकिन, कुछ रिपोर्ट्स में डीलरशिप के लीक होने की खबरें हैं. बताया जा रहा है कि डीलरशिप दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, बंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद और पुणे जैसे टॉप शहरों में हो सकती हैं. फिलहाल, किआ को पूरा फोकस सेल्टॉस के लॉन्च पर है.
इंडियन मार्केट में धमाकेदार एंट्री
किआ के लिए इंडियन मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिले हैं. एक तरफ भारतीय ऑटो मार्केट पिछले कुछ समय से रफ्तार नहीं पकड़ रहा है. वहीं, किआ के लिए डिमांड पहले से ही मजबूत दिखाई दे रही है. किआ को उम्मीद है कि सेल्टॉस को पिछले कुछ समय में हिट रही टाटा हैरियर, ह्युंदई वेन्यू और एमजी हेक्टर जैसा ही रिस्पॉन्स मिल सकता है. सेल्टॉस घरेलू मार्केट में अब तक 3 हजार बुकिंग के आंकड़े को पार कर चुकी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्मार्ट कार है सेल्टॉस
किआ सेल्टॉस को सेल्फ स्मार्ट कार कहा जा रहा है. एंडवांस्ड कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ कार में कई हाई क्लास फीचर दिए गए हैं. इंडियन मार्केट में अभी तक इस तरह की कार नहीं होने का दावा किया जा रहा है. सबसे खास है कार की UVO टेक्नोलॉजी, जो यूजर्स को 37 स्मार्ट फीचर्स के इस्तेमाल में मदद करती है. इन फीचर्स में व्हीकल मैनेजमेंट, रिमोट कंट्रोल, सेफ्टी एंड सिक्यॉरिटी और नेविगेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं.
और क्या हैं फीचर्स
- सेल्टॉस में स्मार्ट 8.0 इंच हेड अप डिस्प्ले दिया गया है.
- 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- वेंटिलेटेड एंड पावर एडजस्टेबल सीट्स
- Bose 8 स्पीकर सिस्टम
- सनरूफ एंड एम्बिएंट मूड लाइटिंग
- सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग्स,
- इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल,
- ABS और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिए गए हैं.
थोड़ी महंगी हो सकती है सेल्टॉस
किआ सेल्टॉस BS-VI मानकों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो कार की कीमत 12-17 लाख तक के बीच हो सकती है. अगर एसयूवी सेगमेंट की बात करें तो टाटा हैरियर की कीमत भी 12.69 लाख से 16.25 लाख के बीच है. कीमत के मामले में सेल्टॉस टाटा की हैरियर को टक्कर दे सकती है.
03:26 PM IST