Kia India को मिला 155 मिलियन डॉलर का टैक्स नोटिस, जानिए अथॉरिटी ने ऑटो कंपनी के खिलाफ क्यों लिया एक्शन
Kia India पर आरोप है कि उसने अपनी प्रीमियम कार Carnival के असेंबली के लिए आयात किए गए कुछ कंपोनेंट्स की गलत जानकारी दी, जिससे सरकार को टैक्स में नुकसान हुआ.
)
KIA India Tax Demand Notice: भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में से एक Kia India को टैक्स विभाग ने 155 मिलियन डॉलर का नोटिस भेजा है. यह नोटिस कंपनी पर आयात किए गए कंपोनेंट्स की गलत घोषणा के आरोप में जारी किया गया है. हालांकि, कंपनी ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है और कहा है कि उसने अधिकारियों को इस मामले पर पूरी जानकारी दे दी है.
क्या है पूरा मामला?
उद्योग से जुड़े सूत्रों के अनुसार, Kia India पर आरोप है कि उसने अपनी प्रीमियम कार Carnival के असेंबली के लिए आयात किए गए कुछ कंपोनेंट्स की गलत जानकारी दी, जिससे सरकार को टैक्स में नुकसान हुआ. इसी आधार पर टैक्स विभाग ने यह नोटिस जारी किया है.
Kia India की सफाई
कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि वह एक जिम्मेदार और कानून का पालन करने वाला ब्रांड है और सभी नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है.
TRENDING NOW
Kia ने कहा, "हमने हमेशा नियामक अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया है और भविष्य में भी पूरी पारदर्शिता के साथ काम करेंगे."
इसके साथ ही, कंपनी ने स्पष्ट किया कि उसने इस मामले में पूरी जानकारी, सबूत और जरूरी दस्तावेजों के साथ जवाब दाखिल किया है. हालांकि, यह मामला अभी संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच के अधीन है, इसलिए फिलहाल इस पर और कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती.
Skoda Auto Volkswagen India को भी मिला था नोटिस
Kia India से पहले Skoda Auto Volkswagen India को भी कस्टम ड्यूटी से जुड़े एक मामले में 11,000 करोड़ रुपये (लगभग 1.4 बिलियन डॉलर) का नोटिस मिला था. कंपनी ने इस नोटिस के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई 17 फरवरी को होगी.
क्या होगा आगे?
इस तरह के टैक्स विवादों का असर ऑटोमोबाइल कंपनियों के व्यवसाय पर पड़ सकता है. हालांकि, Kia India ने साफ किया है कि वह सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन कर रही है. अब यह देखना होगा कि टैक्स विभाग इस मामले में आगे क्या कदम उठाता है और Kia का जवाब कितना प्रभावी साबित होता है.
06:38 PM IST