'जुगाड़' रिक्शा को लेकर सख्त हुआ कोर्ट, पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश
दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस से 'जुगाड़ रिक्शा' पर कार्रवाई करने को कहा. मुख्य न्यायाधीश डी.एन.पटेल व न्यायमूर्ति सी.हरिशंकर की खंडपीठ ने दिल्ली पुलिस से जरूरी कार्रवाई करने को कहा है.
जुगाड़ रिक्शा को पुराने स्कूटर व पैडल रिक्शा के बेकार भागों से बनाया जाता है. दिल्ली में हजारों जुगाड़ रिक्शा सवारी या सामान ढोने के काम में लगे हुए हैं.
जुगाड़ रिक्शा को पुराने स्कूटर व पैडल रिक्शा के बेकार भागों से बनाया जाता है. दिल्ली में हजारों जुगाड़ रिक्शा सवारी या सामान ढोने के काम में लगे हुए हैं.