MG ने कराई ग्राहकों की मौज, ₹10 लाख से कम कीमत में लॉन्च की AI से लैस एसयूवी! दिए कई सारे नए फीचर्स
कंपनी ने इस कार के 2 नए वेरिएंट्स पेश किए हैं. इसमें Shine और Select दोनों वेरिएंट्स शामिल हैं. Astor 2025 के शाइन वेरिएंट में पैनारॉमिक सनरूफ दी गई है.
)
JSW MG Motor India ने एसयूवी सेगमेंट में बेचने वाली अपनी कार MG Astor को नए वेरिएंट के साथ साल 2025 के लिए लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार के 2 नए वेरिएंट्स पेश किए हैं. इसमें Shine और Select दोनों वेरिएंट्स शामिल हैं. Astor 2025 के शाइन वेरिएंट में पैनारॉमिक सनरूफ दी गई है. साथ में 6 स्पीकर्स का भी सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने पुरानी वाली एस्टर 2025 में कुछ फीचर्स को जोड़कर नई वाली एस्टर 2025 को लॉन्च किया है. ये MG की इकलौती एसयूवी है, जो इस सेगमेंट में पैनारॉमिक सनरूफ के साथ आ रही है. इसके अलावा कंपनी की ओर से MG Astor 2025 का सेलेक्ट वेरिएंट भी पेश किया गया है. ये वेरिएंट सेफ्टी और कंफर्ट पर फोकस कर लॉन्च किया गया है. इसमें 6 एयरबैग्स और लेदरैट सीट्स दी गई हैं.
कार में मिलेगा AI का सपोर्ट
कंपनी ने बताया कि ये देश की पहली एसयूवी है, जिसमें AI यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट है. ये फीचर ग्राहकों को Sprint, Shine, Select, Sharp Pro और Savvy Pro में मिलेगा. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW

सिर्फ 15 साल में आपके पास होंगे 2 करोड़ 1 लाख 83 हजार 40 रुपए, 60 की उम्र छोड़ो 40 में ही ठाठ से होंगे रिटायर

8th Pay Commission: जीरो (0) होने जा रहा है केंद्रीय कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता (DA)! जानें कब से बदल जाएगी कैलकुलेशन

8% चढ़ा ये मिनिरत्न डिफेंस PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद दी डिविडेंड की सौगात, नोट करें रिकॉर्ड डेट
MG Astor 2025 में मिलेंगे ये फीचर्स
- फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट्स
- वायरलैस चार्जर
- वायरलैस Android Auto और Apple Car Play
- ऑटो डिमिंग IRVM
- i-SMART 2.0 एडवांस यूजर इंटरफेस
पहली कार जिसमें मिल रहा पर्सनल AI
ये देश की पहली एसयूवी है, जिसमें कंपनी ने पर्सनल एआई दिया है. साथ में 14 ऑटोनोमस लेवल 2 फीचर्स दिए हैं. इसमें मिड रेंज रडार्स और मल्टी पर्पज कैमरा भी दिए गए हैं. इसके अलावा ये कार 50 सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. कार का इंटीरियर प्रीमियम है और पैनारॉमिक सनरूफ का सपोर्ट मिल रहा है.
पावरट्रेन की बात करें तो ये कार 1.5 L MT और CVT और 1.3 Turbo AT पावरट्रेन के साथ आएगी. इस कार के बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 17.55 लाख रुपए तक जाती है. यहां नीचे आप हर वेरिएंट की कीमत की जानकारी ले सकते हैं.
01:40 PM IST