JLR की डिस्कवरी स्पोर्ट अब नए अवतार में भारत में पेश, जानें कितनी है कीमत
डिस्कवरी स्पोर्ट के 2019 के मॉडल में ग्राहकों को अब अधिक और बेहतर क्षमता के विकल्प मिलेंगे. कंपनी देशभर में अपने 27 अधिकृत विक्रेताओं के माध्यम से वाहन की बिक्री करती है
डिस्कवरी स्पोर्ट 2019 के हर मॉडल में अब नए फीचर होंगे.
डिस्कवरी स्पोर्ट 2019 के हर मॉडल में अब नए फीचर होंगे.
जगुआर लैंड रोवर ने मंगलवार को अपनी एसयूवी कार डिस्कवरी स्पोर्ट का नवीनतम संस्करण भारतीय बाजार में पेश किया। इसकी शोरूम में कीमत 44.68 लाख रुपये है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि डिस्कवरी स्पोर्ट 2019 के हर मॉडल में अब नए फीचर होंगे. यह वाहन की क्षमताओं को बढ़ाकर इसे वास्तविक साहसिक क्षमता देंगे.
कंपनी के भारतीय परिचालन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा, ‘‘ डिस्कवरी स्पोर्ट के 2019 के मॉडल में ग्राहकों को अब अधिक और बेहतर क्षमता के विकल्प मिलेंगे. यह बेहतर ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेंगे.’’कंपनी देशभर में अपने 27 अधिकृत विक्रेताओं के माध्यम से वाहन की बिक्री करती है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
15 शोरूम खोलने की तैयारी में है कंपनी
कंपनी विश्व भर में ‘जगुआर वर्ल्ड’ नाम से 15 शोरूम खोलने की प्रक्रिया में है. इसके अतिरिक्त जगुआर को अपनी अंतरराष्ट्रीय बिक्री वित्त वर्ष 2018-19 में तीन गुना बढ़कर पांच करोड़ डॉलर होने की उम्मीद है. कंपनी अभी करीब 40 देशों में कारोबार करती है. जगुआर को वर्ष 2022 तक कारोबार के 5,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार करने की संभावना है.
04:59 PM IST