जनता कर्फ्यू : जरूरी सफर के लिए Ola-Uber की लिमिटेड सर्विस है जारी, कंपनी देगी लोगों को मैसेज
Janata curfew today:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जनता कर्फ्यू की अपील को ध्यान में रखते हुए हम देशभर में अपने ग्राहकों को सवेरे 7 बजे से रात 9 बजे के बीच गैर-जरूरी यात्रा नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे.
अनिवार्य जरूरतों से जुड़ी यात्राओं के लिए कंपनी अपनी सेवा देगी. (जी बिजनेस)
अनिवार्य जरूरतों से जुड़ी यात्राओं के लिए कंपनी अपनी सेवा देगी. (जी बिजनेस)
Janata curfew today: ऑनलाइन टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला (Ola) और उबर (Uber) रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से जनता कर्फ्यू (Janata curfew) की अवधि में जरूरी यात्राओं के लिए सीमित सेवा ही चालू रखेंगी. ओला के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जनता कर्फ्यू की अपील को ध्यान में रखते हुए हम देशभर में अपने ग्राहकों को सवेरे 7 बजे से रात 9 बजे के बीच गैर-जरूरी यात्रा नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे. इस दौरान आपातकालीन और जरूरी यात्राओं के लिए सीमित सेवा उपलब्ध रहेगी.
कोरोना वायरस को फैलने को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से रविवार को सवेरे 7 से 9 बजे के बीच घरों में रहने की अपील की है और गैर-जरूरी यात्राएं टालने के लिए कहा है. इसे उन्होंने ‘जनता कर्फ्यू’ का नाम दिया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, उबर ने भी कहा है कि सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार उनकी लोगों से रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील है. हालांकि अनिवार्य जरूरतों से जुड़ी यात्राओं के लिए कंपनी अपनी सेवा देगी.
कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट को देखते हुए इससे पहले दोनों कंपनियां अपनी साझा यात्रा सेवाओं को अस्थायी तौर पर बंद कर चुकी हैं. दोनों कंपनी की इन साझा यात्रा सेवाओं का उपयोग कर एक ही रास्ते पर सफर करने वाले कई यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ओला ने शनिवार को एक बयान में कहा कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की कोशिशों के तहत कंपनी 'ओला' शेयर सुविधा को अगली सूचना तक अस्थायी तौर पर बंद कर रही है. कंपनी ने कहा कि उसकी माइक्रो, मिनी, प्राइम, रेंटल और आउटस्टेशन सेवाएं जारी रहेंगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
भारत में एक दिन में सबसे अधिक 50 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 300 से ऊपर पहुंच गई है. इन संक्रमितों के संपर्क में आए 6700 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है.
08:23 AM IST