₹10,000 सस्ता मिल रहा है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर; सिंगल चार्ज पर 170 किमी की रेंज, कंपनी ने दिया फेस्टिव तोहफा
अब देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है तो फेस्टिव सीजन (Festive Season) का फायदा उठाने के लिए कंपनी ने डिस्काउंट्स जारी किए हैं. बता दें कि फेस्टिव सीजन में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को काफी अच्छी सेल्स की उम्मीद होती है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी iVOOMi ने अपने कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बंपर डिस्काउंट ऑफर जारी किया है. ये देश की लीडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी है और मार्केट में कई सारे प्रोडक्ट्स को बेचती है. अब देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है तो फेस्टिव सीजन (Festive Season) का फायदा उठाने के लिए कंपनी ने डिस्काउंट्स जारी किए हैं. बता दें कि फेस्टिव सीजन में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को काफी अच्छी सेल्स की उम्मीद होती है. ऐसे में कंपनियों की ओर से कई सारे डिस्काउंट्स और बेनेफिट्स शेयर किए जाते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा सेल्स हो और कंपनी की ग्रोथ बढ़े.
₹10,000 रुपए तक की छूट
फेस्टिव सीजन के सेलिब्रेशन को देखते हुए कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर 10000 रुपए तक के डिस्काउंट दे रही है. कंपनी अपने फ्लैगशिप मॉडल्स पर ये छूट ऑफर कर रही है. कस्टमर की डिमांड और फाइनेंशियल जरूरतों को समझते हुए कंपनी ने ये डिस्काउंट ऑफर किया है.
कंपनी दे रही ये ऑफर्स
जीरो डाउन पेमेंट
जीरो फीसदी ब्याज, कर्ज पर सिर्फ प्रिंसिपल अमाउंट का भुगतान
1411 रुपए प्रति महीने की सबसे कम EMI का ऑप्शन
Jeet X ZE पर क्या है ऑफर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी के हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर Jeet X ZE पर 10000 रुपए की छूट मिल रही है. ये स्कूटर इंप्रेसिव रेंज, कटिंग एज टेक्नोलॉजी और ड्यूरेबल बिल्ड के साथ आता है. इसके अलावा कंपनी अपने इस स्टाइलिश और पावरफुल एस1 सीरीज स्कूटर पर 5000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
फेस्टिव सीजन में अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन ऑफर्स को देख सकते हैं. iVOOMi Jeet X ZE सिंगल चार्ज पर 170 किमी की रेंज प्रोवाइड करता है. इस स्कूटर में जो बैटरी दी गई है, वो IP67 रेटिंग से लैस है.
01:57 PM IST