1 बीमा पॉलिसी पर चला सकेंगे कई कारें, IRDAI ने मंजूर की पॉलिसी
वाहन स्वामी (Vehicle Owner) के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब उन्हें कार के इस्तेमाल (Usage) के हिसाब से मोटर इंश्योरेंस (Motor Insurance) का प्रीमियम चुकाने की छूट मिलेगी.
एक बीमा पॉलिसी से ही सभी वाहनों के कवरेज का भी ऑप्शन मिलेगा.
एक बीमा पॉलिसी से ही सभी वाहनों के कवरेज का भी ऑप्शन मिलेगा.
वाहन स्वामी (Vehicle Owner) के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब उन्हें कार के इस्तेमाल (Usage) के हिसाब से मोटर इंश्योरेंस (Motor Insurance) का प्रीमियम चुकाने की छूट मिलेगी. यही नहीं अगर आपके पास एक से ज्यादा कार हैं तो हर कार के अनुमानित इस्तेमाल के मुताबिक कवरेज मिलेगा. साथ ही एक बीमा पॉलिसी से ही सभी वाहनों के कवरेज का भी ऑप्शन मिलेगा.
आपको बता दें कि इंश्योरेंस रेगुलेटर इरडा (IRDAI) ने सैंडबॉक्स प्रोजेक्ट के लिए हेल्थ, नॉन लाइफ और दूसरी कैटेगरी में कुल 173 आवेदनों में से सिर्फ 33 को चुना है.
सैंडबॉक्स योजना के फायदे
- 33 नए प्रोडक्ट्स को मंजूरी, 1 फरवरी से लागू
- सैंडबॉक्स इनोवेशन के तहत प्रोडक्ट टेक्नोलॉजी से जुड़े
- सभी नए प्रोडक्ट्स में टेक्नोलॉजी का बड़ा इस्तेमाल
- 'पे यू ड्राइव' के तहत मोटर इंश्योरेंस प्रोडक्ट
- कम वक्त या कम किलोमिटर गाड़ी चलाने पर कम प्रीमियम
- कम गाड़ी चलाने वालों को प्रीमियम कम देना पड़ेगा
- अभी गाड़ी के मॉडल के जरिए प्रीमियम तय होता है
- आपकी दिनचर्या के मुताबिक हेल्थ इंश्योरेंस
- फिटनेस कंपनियों के साथ कंपनियां जुड़ कर प्रीमियम तय करेगी
- बजाज एलाइंस ने हेल्थकेयर टेक कंपनी GoQii के साथ करार
- ऑटो इंश्योरेंस के लिए फ्लोटर पॉलिसी मिलेगी, इस्तेमाल के मुताबिक प्रीमियम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारती एक्सा ने पेश किया प्लान
नॉन-लाइफ इंश्योरेंस कंपनी भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस (Bharti Axa General Insurance) के मुताबिक रेगुलेटर सैंडबॉक्स प्रोजेक्ट में उसके दो बीमा प्रस्तावों को IRDAI की मंजूरी मिल गई है. कंपनी के मुताबिक रेगुलेटर ने नॉन लाइफ श्रेणी में यूजेज बेस्ड मोटर इंश्योरेंस और हेल्थ कैटेगरी में शॉर्ट टर्म हेल्थ इंश्योरेंस को चुना है. भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस के एमडी और CEO संजीव श्रीनिवासन ने कहा कि ग्राहकों की जरूरतें बदल रही हैं. इसलिए नए पॉलिसी प्रोडक्ट पेश किए गए हैं.
06:44 PM IST