पेट्रोल पंप पर इस तारीख से मिलने लगेगा BS-6 पेट्रोल, इंडियन ऑयल का बड़ा ऐलान
Indian Oil पूरे देश में 1 अप्रैल 2020 से BS 6 फ्यूल बेचना शुरू कर देगी. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 1 अप्रैल 2020 से BS 6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे.
कंपनी 5 से 7 साल में ऑयल सेक्टर में नई रिफाइनरी लगाने और क्षमता विस्तार में 2 लाख करोड़ का निवेश करेगी. (Dna)
कंपनी 5 से 7 साल में ऑयल सेक्टर में नई रिफाइनरी लगाने और क्षमता विस्तार में 2 लाख करोड़ का निवेश करेगी. (Dna)
सरकारी क्षेत्र के PSU इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने मौजूदा कारोबारी साल में 25000 करोड़ रुपये के कैपेक्स (Capex) का लक्ष्य रखा है. इंडियन ऑयल के सीएमडी संजीव सिंह ने बताया कि कंपनी 5 से 7 साल में ऑयल सेक्टर में नई रिफाइनरी लगाने और क्षमता विस्तार में 2 लाख करोड़ का निवेश करेगी. यह निवेश रिफाइनिंग, मार्केटिंग, पेट्रोकेमिकल और नेचुरल गैस का उत्पादन बढ़ाने में किया जाएगा ताकि ऑयल इंपोर्ट बिल में कमी आए. उन्होंने बताया कि क्रूड में गिरावट से इन्वेंटरी लॉस ज्यादा नहीं है.
विदेश में मेगा रिफायनरी
इंडियन ऑयल के सीएमडी ने बताया कि वेस्ट कोस्ट रिफाइनरी में काम जारी है. अबूधाबी नेशनल ऑयल कंपनी और सऊदी अरेमको का इस रिफायनरी में 25-25% की हिस्सेदारी होगी. 60 बिलियन डॉलर की इस मेगा रिफाइनरी के लिए जमीन के अधिग्रहण का काम चल रहा है.
अगले साल से मिलेगा BS-6 फ्यूल
संजीव सिंह ने बताया कि कंपनी पूरे देश में 1 अप्रैल 2020 से BS 6 फ्यूल बेचना शुरू कर देगी. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 1 अप्रैल 2020 से BS 6 एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
BS 6 फ्यूल पहले देने की कोशिश
उन्होंने बताया कि ऑटो कंपनियों की मांग बीएस 6 फ्यूल थोड़ा पहले देने की है. इसके लिए कंपनी की कोशिश रहेगी लेकिन अभी इस बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता.
ZEE NEWS एडवायजरी: सभी भारतीय नागरिकों से आग्रह है कि कृपया किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति/व्यक्तियों या गतिविधि/गतिविधियों को देखकर सतर्क हो जाएं और तत्काल अपने निकटतम पुलिस स्टेशन को सूचित करें.
01:32 PM IST