MARUTI की वैगन आर को टक्कर देने के लिए ह्युंदई लॉन्च करेगी यह कार
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ह्युंदई भारत में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में उतरने के लिए तैयारी कर रही है.
कंपनी जुलाई 2019 में अपने इलेक्ट्रिक मॉडल कोना को भारतीय बाजार में उतारेगी. (फोटो : जी न्यूज)
कंपनी जुलाई 2019 में अपने इलेक्ट्रिक मॉडल कोना को भारतीय बाजार में उतारेगी. (फोटो : जी न्यूज)
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ह्युंदई (Hyundai) भारत में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में उतरने के लिए तैयारी कर रही है. कंपनी की योजना इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘कोना’ को मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर विद्युत चालित छोटी एसयूवी भारतीय बाजार में उतारने की है. कंपनी जुलाई 2019 में अपने इलेक्ट्रिक मॉडल कोना को भारतीय बाजार में उतारेगी. इस कार का मुकाबला मारुति (Maruti) वैगन आर से होगा.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक रही कोना
इस SUV की झलक ऑटो एक्स्पो 2018 में दिखाई पड़ी थी. ह्युंदई कोना एसयूवी पहले से अंतरराष्ट्रीय बाजरी में बिक रहा है. इसके इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 131 बीएचपी है. यह इंजन 359 न्यूटन मीटर की टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर ये गाड़ी 300 किमी दौड़ेगी. कार में 17 इंच अलॉय व्हील, डिजिटल डेशबोर्ड, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हीटेड सीटें, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन सेंटरिंग सिस्टम, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ऑटोमेटिक इमरर्जेंसी ब्रेकिंग जैसे दमदार फीचर हैं.
9.3 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार
इलेक्ट्रिक एसयूवी कार 9.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. कार की टॉप स्पीड 167 किमी प्रति घंटा है. इस कार को एयरोडायनैमिकली भी डिजाइन किया गया है. यह कार भारत में सीकेडी रूट से लाई जाएगी और फिर बाद में इसे चेन्नै स्थित कंपनी के कारखाने में असेंबल किया जाएगा. ह्युंदई ने 2020 तक भारत में 8 कारें लाने की योजना बनाई है जिसमें कोना भी शामिल है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2019 में होगी लॉन्च
कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ वाईके कू ने कहा, 'हमारी योजना जुलाई 2019 के आसपास एसयूवी कोना को पूरी तरह से नॉक डाउन आधार पर (बाहर से पुर्जे लाकर देश में असेंबल करके) पेश करने की है. ह्युंदई का कहना है कि यह गाड़ी 1 घंटे मे 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी पर इसके लिए इसमें 100 किलो वाट डीसी का फास्ट चार्जर लगाना होगा. नॉर्मल एसी प्वाइंट में यह गाड़ी 6 घंटे तक चल पाएगी.
कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन बाजार को परखेगी
इलेक्ट्रिक कोना एसयूवी के साथ कंपनी भारत में विद्युत वाहनों के बाजार को परखेगी. कू ने कहा, 'अगर कोना हमारे लिए सफल साबित नहीं होती है तो उसके बाद हम अन्य भारतीय बाजार के उपयुक्त विद्युत चालित वाहन का चुनाव करेंगे.' इस साल ह्युंदई ने भारत में नए उत्पाद लाने, पावरट्रेन के विकास और नया कार्यालय भवन बनाने के लिए 3 साल में एक अरब डॉलर से अधिक के निवेश की योजना का ऐलान किया था.
01:17 PM IST