Hyundai Venue के इस नए एडिशन से एडवेंचर का मजा होगा दोगुना; मिलेंगे डैशकैम समेत कई धांसू फीचर्स
कंपनी ने Venue Adventure Edition लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10,14,700 रुपए है. एडवेंचर एडिशन होने के नाते कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में थोड़ा बदलाव किया गया है.
Hyundai Motor ने फेस्टिव सीजन को भुनाने के लिए अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue का नया एडिशन इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है. कंपनी ने Venue Adventure Edition लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10,14,700 रुपए है. कंपनी का कहना है कि ये कार खास उन लोगों के लिए तैयार की गई है, जिन्हें एक्सप्लोर करना, एडवेंचर करना और ज्यादा घूमने का शौक रहता है. इस कार के पावरट्रेन में तो कोई खास बदलाव नहीं किया गया है लेकिन एडवेंचर एडिशन होने के नाते कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में थोड़ा बदलाव किया गया है.
4 नए कलर में होगी पेश
कंपनी ने बताया है कि ये कार 4 मोनोटोन कलर्स में आएगी. इसमें Ranger Khaki, Abyss Black, Atlas White और Titan Grey शामिल है. इसके अलावा 3 डुअल टोन कलर्स भी पेश किए गए हैं. इसमें ब्लैक रूफ के साथ रेंजर खाकी, ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ टाइटन ग्रे कलर मिलेगा.
ये भी पढ़ें: iPhone 16 Pro Max की कीमत में घर लाएं ये टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर; पेट्रोल का बचेगा पूरा पैसा, मिलेगी 195 km तक की रेंज
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Hyundai VENUE Adventure Edition में क्या मिलेगा?
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कार के नए एडिशन में एक्सटीरियर में ग्राहकों को रग्ड डोर क्लैडिंग मिलेगी. फ्रंट में रेड ब्रेक कैलिपर्स मिलेंगे. इसके अलावा ब्लैक पेंटेड एलॉय व्हील्स, फ्रंट और रियर में ब्लैक स्किड प्लेट, 3D डिजाइनर एडवेंचर मैट्स, एक्सक्लूसिव एडवेंचर एंबेलम, पेंटेड ब्लैक रूफ रेल्स, ORVM, शार्क फिन एंटिना जैसे फीचर्स मिलेंगे.
इसके अलावा इंटीरियर की बात करें तो कार का इंटीरियर ब्लैक होगा और इसमें सेज ग्रीन कलर इन्सर्ट्स मिलेंगे. इसके अलावा एक्सक्लूसिव एडवेंचर एडिशन सीट्स का सपोर्ट मिलेगा और साथ में लाइट सेज ग्रीन कलर की हाइलाइट होगी. डुअल कैमरा के साथ डैशकैम का सपोर्ट और स्पोर्टी मेटल पेडल्स का सपोर्ट मिलेगा.
ये भी पढ़ें: फटाफट खरीद लो TATA की इलेक्ट्रिक कार; ₹3 लाख तक गिर गई कीमत, इस दिन तक वैलिड है ऑफर
Hyundai VENUE Adventure Edition की कीमत
कीमत की बात करें तो ये कार 2 पावरट्रेन के साथ आती है. 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन मिलता है. तीन ट्रिम्स में ही ये एडिशन मिलेगा. इसमें S(O)+, SX और SX(O) शामिल है. कीमत की बात करें तो S(O)+ वेरिएंट की कीमत 10,14,700 रुपए है और SX वेरिएंट की कीमत 11,21,200 और SX(O) वेरिएंट की कीमत 13,38,000 लाख रुपए है.
10:37 AM IST