ह्युंदई ने दिखाई छोटी इलेक्ट्रिक SUV 'Saga', लुक और स्टाइल के मामले में है दमदार
Saga एक इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट है, जिसे कंपनी ने Sao Paulo ऑटो शो में दिखाया है.
सागा कन्सेप्ट को भारत में पेश किया जाएगा या नहीं इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. (फोटो- कारदेखो.कॉम)
सागा कन्सेप्ट को भारत में पेश किया जाएगा या नहीं इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. (फोटो- कारदेखो.कॉम)
जापान की वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक कार का एक टीजर जारी किया है, जिसमें इस कार की स्केच डिजाइन नजर आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस नई इलेक्ट्रिक कार का नाम 'सागा कॉन्सेप्ट' होगा. Saga एक इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट है, जिसे कंपनी ने Sao Paulo ऑटो शो में दिखाया है. कॉन्सेप्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह Hyundai की एक सब कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर होगी, जो HB20 का नेक्स्ट जेनरेशन वर्जन हो सकता है.
कैसा है लुक
स्केच डिजाइन में कार की टेल लैंप और एलईडी के साथ वेज स्टाइट नजर आ रही है. वहीं, ग्राउंड से इसका बॉट स्पेस काफी ज्यादा है, जिससे अंदाजा लगाया जा जा रहा है कि यह एक छोटी SUV होगी. इसका लुक ग्रैंड i10 और i20 से मिलता-जुलता है. कंपनी की तरफ से टीज किए गए फोटो में कार को स्केच डिजाइन दी गई है, जिससे इसकी लुक को लेकर आइडिया मिल रहा है. स्केच डिजाइन में कैस्केडिंग ग्रिल और स्विप्टबैक हेडलैंप्स को देखा जा सकता है.
भारत में कब होगी लॉन्च?
सागा कन्सेप्ट को भारत में पेश किया जाएगा या नहीं इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ सप्ताह में कंपनी कई चीजों से पर्दा हटा सकती है. सागा EV कन्सेप्ट में भी मोटर इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसे कंपनी भारत में कोना EV में इस्तेमाल कर रही है. यह मोटर 204PS पावर जेनरेट करती है. इसमें 64kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कितना होगा माइलेज
माइलेज की बात करें तो यह कार एक बार चार्ज होने पर 470 किमी चलेगी. खास बात यह है कि ह्युंदई की सागा EV भारत की कोना EV से सस्ती हो सकती है. सागा की कुल लंबाई 4.02m हो सकती है. सागा ह्युंदई के क्रेटा के मुकाबले 250mm छोटी हो सकती है. वहीं, i20 के मुकाबले 25mm हो सकती है.
डिजाइन स्टडी है सागा EV
ह्युंदई कोना EV को भारत में लॉन्च करेगी. इसलिए मुश्किल है कि सागा EV को भारतीय ऑटो मार्केट में उतारा जाए. क्योंकि, एक ही प्लेटफॉर्म की दो गाड़ियां उतारने से कंपनी को ही नुकसान हो सकता है. ह्युंदई ने कहा है कि सागा EV ब्राजील के स्पेक मॉडल HB20 और HB20X की सिर्फ एक डिजाइन स्टडी है. हालांकि, अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी आने वाली ग्रैंड i10 और एलिट i20 में इसकी डिजाइनिंग का इस्तेमाल कर सकती है. यह कार 2019 और 2020 लॉन्च होने की उम्मीद है.
04:23 PM IST