HYUNDAI ‘पैनिक बटन’ से लैस ये खास एसयूवी पेश करेगी, ये बेहद खास फीचर भी होगा
Hyundai: कार के साथ कंपनी अपनी वैश्विक प्रौद्योगिकी ‘ब्लूलिंक’ को भी भारत में पेश करेगी, जिसके चलते यह एक नेटवर्क से जुड़ी कार होगी. कंपनी की ब्लूलिंक तकनीक को भारतीय बाजार में पेश करने के लिए उसने वोडाफोन आइडिया के साथ समझौता किया है.
वोडाफोन आइडिया ‘ब्लूलिंक’ तकनीक के लिए नेटवर्क कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी. (फोटो साभार - रॉयटर्स)
वोडाफोन आइडिया ‘ब्लूलिंक’ तकनीक के लिए नेटवर्क कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी. (फोटो साभार - रॉयटर्स)
दक्षिण कोरियाई कार कंपनी HYUNDAI की इस साल मई में अपनी एसयूवी ‘वेन्यू’ को भारतीय बाजार में पेश करने की योजना है. कंपनी ने इसमें एक विशेष फीचर ‘पैनिक बटन’ देगी जो प्रतिकूल परिस्थितियों में काम करेगा. इस कार के साथ कंपनी अपनी वैश्विक प्रौद्योगिकी ‘ब्लूलिंक’ को भी भारत में पेश करेगी, जिसके चलते यह एक नेटवर्क से जुड़ी कार होगी. कंपनी की ब्लूलिंक तकनीक को भारतीय बाजार में पेश करने के लिए उसने वोडाफोन आइडिया के साथ समझौता किया है. वोडाफोन आइडिया इस तकनीक के लिए नेटवर्क कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी.
कंपनी के भारतीय कारोबार के प्रबंध निदेशक (इंजीनियरिंग) जी हांग बेक ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजार में नेटवर्क से जुड़ी (कनेक्टेड कार) कार प्रौद्योगिकी में हुंडई का लंबा अनुभव है. हम इसी प्रौद्योगिकी ढांचे का उपयोग यहां कर रहे हैं, बस भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए कुछ विशेष फीचर दे रहे हैं. यह फीचर हमने कई अध्ययनों और आंतरिक स्तर पर विचार-विमर्श के बाद जोड़े हैं.’’
ज़़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी की ब्लूलिंक प्रौद्योगिकी 33 कृत्रिम मेधा और कनेक्टेड फीचरों से परिपूर्ण है. इसमें 10 फीचर विशेष तौर पर भारतीय बाजार के लिए तैयार किए गए हैं. कंपनी की योजना देश में अपने भविष्य के सभी मॉडलों में इस प्रौद्योगिकी को पेश करने की भी है. उन्होंने कहा कि ब्लूलिंक उपकरण के लिए वोडाफोन आइडिया एक ई-सिम देगी जो 4जी नेटवर्क पर काम करेगी. यदि किन्ही क्षेत्रों में 4जी नहीं है तो यह उपकरण 3जी नेटवर्क भी काम करेगा.
07:25 PM IST