Hyundai ने इस SUV को दिया बेहतरीन स्पोर्टी लुक, जानिए क्या नए फीचर्स जुड़े
Hyundai India ने अपनी नई All New CRETA की तस्वीरें जारी की हैं. इस SUV को ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने पेश किया था. All New CRETA का डायमेंशन पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बड़ा है.
क्रेटा को पेश करने के दौरान शाहरुख खान ने कहा था कि उन्हें ये कार काफी पसंद है. (Dna)
क्रेटा को पेश करने के दौरान शाहरुख खान ने कहा था कि उन्हें ये कार काफी पसंद है. (Dna)
Hyundai India ने अपनी नई All New CRETA की तस्वीरें जारी की हैं. इस SUV को ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने पेश किया था. All New CRETA का डायमेंशन पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बड़ा है. क्रेटा को पेश करने के दौरान शाहरुख खान ने कहा था कि उन्हें ये कार काफी पसंद है.
All New CRETA ज्यादा फ्यूचरिस्टिक और बोल्ड है. क्रेटा में हेडलाइट के साथ बूमरैंग शेप DRLs लगे हैं. यह कार 3D कैस्केडिंग ग्रिल्स से लैस है. पूरे रीयर लुक को स्पोर्टियर लुक देने के लिए री-डिजाइन किया गया है.
Hyundai की All New CRETA को कई बदलावों के साथ पेश किया गया था. All New CRETA में सिग्नेचर कास्केडिंग ग्रिल दी गई है जो DRL और LED लैंप्स से घिरी है. क्रेटा के साथ ईसिम फंक्शन दिया गया है जिससे कार में सभी डाटा फीचर्स इस्तेमाल किए जा सकेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
All New CRETA में तीन BS-VI इंजन का ऑप्शन दिया गया है. पहला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन और तीसरा 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. सभी इंजन ऑटोमैटिक ऑप्शन में भी हैं. डीजल इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा.
All New CRETA में एसयूवी डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, कूल्ड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर भी मिल सकते हैं.
टॉप मॉडल में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलेंगे. टॉप मॉडल में सनरूफ, पावर अडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी मिलेगा.
01:58 PM IST