Hyundai Santro 2018: पहले से काफी सस्ती है नई सैंट्रो, माइलेज के मामले में सबसे जबरदस्त
नई सेंट्रो की दीवानगी का अंदाजा आप इससे ही लगा सकते हैं कि लॉन्चिंग से पहले ही 23,500 नई सेंट्रो बुक हो गई हैं. इसमें कई फर्स्ट फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है.
ह्युंदई मोटर्स ने 'द ऑल न्यू सैंट्रो' को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. यह दूसरा मौका है जब ह्युंदई ने अपनी इस फैमिली कार को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है. दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान कंपनी ने पसंदीदा कार से पर्दा उठाया. नई सैंट्रो को कंपनी ने कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. नई सैंट्रो में नाम के अलावा कुछ भी पुराना नहीं है. पहली बार ह्युंदई ने हैचबैक कार सैंट्रो को 24 सितंबर 1988 को लॉन्च किया था.
नए प्लेटफॉर्म पर तैयार हुई नई सैंट्रो
नई सैंट्रो को कंपनी ने पूरी तरह नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. नई सैंट्रो की लंबाई और चौड़ाई भी पहले से ज्यादा है, जिससे यह देखने में पहले से ज्यादा दमदार लगती है. कार में 17.64 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो फीचर्स भी मिलेंगे. नई सैंट्रो में रियर AC वेंट भी दिया गया है.
7 आकर्षक कलर में लॉन्च
कार को 7 आकर्षक कलर में लॉन्च किया गया है. हैचबैक सेग्मेंट में सैंट्रो पहली ऐसी कार है, जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. कंपनी को उम्मीद है कि नई सैंट्रो आने के बाद बाजार में तेजी से ह्युंदई का मार्केट बढ़ेगा. ह्युंदई के लाइनअप में बात करें तो नई सैंट्रो इऑन और ग्रांड i10 के बीच जगह बनाएगी. कार की टक्कर मारुति की सेलेरियो, वैगनआर, रिनॉल्ट क्विड, टाटा टियागो और डटसन गो से होगी.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
जबरदस्त माइलेज वाली सैंट्रो
कंपनी का दावा है कि 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और एएमटी वर्जन का 20.3 किमी प्रति लीटर का माइलेज होगा. वहीं, कार का सीएनजी वेरिएंट 30.48 किमी प्रति किलो ग्राम का माइलेज देगी. कार को 5 वेरिएंट डिलाइट, ERA, मेग्ना, स्पोटर्स और ASTA वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. कार के बेस वेरिएंट की कीमत 3,89,900 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 5,45,900 रुपये है. जबकि सीएनजी वेरिएंट में कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 5.64 लाख रुपए है.
23,500 कार की बुकिंग हुई
कार की दीवानगी का अंदाजा आप इससे ही लगा सकते हैं कि लॉन्चिंग से पहले ही 23,500 नई सेंट्रो बुक हो गई हैं. इसमें कई फर्स्ट फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है. सेंट्रो अपने समय की पहली ऐसी गाड़ी थी जिसमें पॉवर स्टीयरिंग का इस्तेमाल किया गया था. सेट्रो में 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसमें सीएनजी का विकल्प भी मौजूद होगा. नई सेंट्रो में ऑटोमेटिक का भी विकल्प दिया गया है.
एबीएस और ड्राइवर एयर बैग दिया गया
कार के सभी वेरिएंट में एबीएस और ड्राइवर एयर बैग दिया गया है. गाड़ी के साथ तीन साल का रोड असिस्टेंट मिलेगा और कंपनी तीन साल की वारंटी भी दे रही है. कार में 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन है. सीएनजी वेरिएंट में भी यही इंजन दिया गया है. पेट्रोल इंजन की 5500 आरपीएम पर 69 पीएस की पावर है. वहीं सीएनजी इंजन की पावर 59 पीएस है.
एक नजर में खासियत
- नई सैंट्रो में 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन
- नई सैंट्रो में ऑटोमैटिक का भी विकल्प
- सैंट्रो में CNG का भी विकल्प मिलेगा
- नई सैंट्रो में नाम के अलावा कुछ भी पुराना नहीं है
- पूरी तरह नए प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है सैंट्रो
- नई सैंट्रो की लंबाई, चौड़ाई पहले से ज्यादा
- 17.64 cm का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट मिलेगा
- एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो फीचर्स मिलेंगे
- नई सैंट्रो में रियर AC वेंट भी दिया गया है
- ABS और ड्राइवर एयर बैग सभी वेरियंट्स में
- गाड़ी के साथ 3 साल का रोड असिस्टेंट मिलेगा
- कंपनी 3 साल की वारंटी भी दी दे रही है
01:32 PM IST