ब्लैक कलर और बोल्ड लुक के साथ पेश हुई Hyundai Creta Knight; मिलेंगे 21 नए बदलाव, जानें डीटेल्स
Hyundai Creta Knight: कंपनी ने बताया कि इस कार को नए अवतार और नए कलर के साथ पेश किया गया है. इस नई कार में अब ग्राहकों को सबकुछ ब्लैक कलर में मिलेगा. इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर ब्लैक कलर के साथ आएगा, जो देखने में काफी सुंदर लग रहा है.
Hyundai Creta Knight Launched: साउथ कोरियाई ऑटो मैन्युफैक्चरिंग ह्युंदै इंडिया ने अपनी पॉपुलर और सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी Creta का नया वेरिएंट पेश कर दिया है. कंपनी ने Hyundai Creta Knight एडिशन को लॉन्च कर दिया है. अब ये कार आपको बोल्ड ब्लैक कलर में मिलेगी, जो इस कार को और भी ज्यादा सुंदर बना रहा है. कंपनी ने बताया कि इस कार को नए अवतार और नए कलर के साथ पेश किया गया है. इस नई कार में अब ग्राहकों को सबकुछ ब्लैक कलर में मिलेगा. इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर ब्लैक कलर के साथ आएगा, जो देखने में काफी सुंदर लग रहा है.
Hyundai Creta Knight में 21 बदलाव
कंपनी ने इस कार में 21 नए बदलाव किए हैं. इसमें ब्लैक पेंटेड फ्रंट रेडिएटर ग्रिल मिलती है. इसके अलावा मैट ब्लैक फ्रंट और रियर ह्युंदै लोगो, 17 इंच के एलॉय व्हील्स और साथ में रेड ब्लैक कैलिपर्स, एक्सक्लूसिव नाइट एंबेलम, ब्लैक पेंटेड फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, साइड ग्रिल गार्निश, ब्लैक पेंटेड रूफ रेल्स, सी-पिलर गार्निश, ORVMs और स्पॉयलर मिलता है.
Hyundai Creta Knight का इंटीरियर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने कार का इंटीरियर पूरी तरह से बदल दिया है. इस कार में फुल ब्लैक कलर का इंटीरियर दिया गया है. इसमें ब्रास कलर इंसर्ट्स, एक्सक्लूसिव ब्लैक लैदर सीट्स, जिसमें ब्रास पाइपिंग और स्टिचिंग का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा स्पोर्टी मेडल पेडल और लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर बूट मिलता है.
Hyundai Creta Knight में पावरट्रेन
इंजन की बात करें तो इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल मिलता है. इसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और IVT ट्रांसमिशन मिलता है. इसके अलावा कार में 1.5 लीटर U2 CRDi डीजल इंजन मिलता है और ये भी 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है.
Hyundai Creta Knight की कीमत
04:05 PM IST