घर बैठे खरीदें कार, यह कंपनी दे रही 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
Hyundai Santro की बुकिंग अमाउंट 10,000 रुपये है. इस कार पर कंपनी 30,000 रुपये का डिस्कांट दे रही है.
.
आप ह्युंडई को कार ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो आपको hyundai.co.in पर विजिट करना होगा
आप ह्युंडई को कार ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो आपको hyundai.co.in पर विजिट करना होगा
लॉकडाउन (Lockdown) के चलते आपका कार खरीदने का सपना अधूरा नहीं रहेगा. कार निर्माता कंपनियां लोगों को घर बैठे ही कार खरीदने का मौका दे रही हैं. इतना ही नहीं कुछ कंपनियों ने तो इस दौरान कार खरीदने पर बंपर डिस्काउंट (Discount) भी ऑफर किया है.
कार बनाने वाली प्रमुख कंपनी Hyundai लॉकडाउन के दौरान लोगों को कार खरीदने का मौका दे रही है. ह्युंडई अपनी कुछ चुनिंदा गाड़ियों की ऑनलाइन सेल (Online Sale) शुरू की है. खासबात ये है कि कंपनी इन मॉडल्स पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. ध्यान रखें कि यह डिस्काउंट गाड़ी की ऑनलाइन खरीद पर ही मिलेगा. और आपको गाड़ी ह्युंडई की वेबसाइट पर जाकर खरीदनी होगी.
देशभर में लॉकडाउन के चलते बाजार से लेकर उद्योग-धंधे बंद होने की वजह से कार निर्माता कंपनियां ऑनलाइन कारों की बिक्री कर रही हैं. यहां आप Hyundai की BS6 कार खरीद सकते हैं.
TRENDING NOW
अगर आप ह्युंडई को कार ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो आपको कंपनी की वेबसाइट hyundai.co.in पर विजिट करना होगा. यहां आपको 'Click to buy'ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करने पर आपके सामने आपके राज्य और शहर की जानकारी मांगी जाएगी. राज्य और शहर की जानकारी दर्ज करने के बाद आपके सामने Hatchback, Sedan, SUV गाड़ियों को ऑप्शन नजर आएंगे.
माना आपने Hyundai Santro पर क्लिक किया. तो आपके सामने सेंट्रो को तमाम मॉडल्स खुल जाएंगे. वेबसाइट पर Hyundai Santro की एक्स-शो रूम कीमत 4.57 लाख रुपये दिखाई गई है. बुकिंग अमाउंट 10,000 रुपये दिखाया गया है. इस कार पर कंपनी 30,000 रुपये का डिस्कांट दे रही है.
कंपनी Santro 1.1MT Magna पर 40,000 रुपये की छूट दे रही है. इस कार की कीमत 5,03,990 रुपये (एक्स-शोरूम) है. Santro 1.1MT Sportz की कीमत 5,40,490 रुपये (एक्स-शोरूम) है. Santro 1.1MT Asta की कीमत 5,78,490 रुपये और Santro 1.1 AMT Asta की कीमत 6,25,490 रुपये बताई जा रही है. कंपनी ने सेंट्रो को पिछले साल ही रिलॉन्च किया था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
Hyundai Santro में 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है और यह BS6 मानकों पर है. मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन से लैस यह इंजन 69 bhp की पावर और 99 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
05:56 PM IST