HONDA अगले साल लॉन्च करेगी 2 नए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, स्वैपेबल बैटरी के साथ मिलेगी EV, जानिए कंपनी का प्लान

HONDA New Electric Vehicle Launches: होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया कर्नाटक के नारसापुरा में एक यूनिट सेट करने का प्लान कर रही है. कंपनी अगले वित्त वर्ष में 2 नए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने बुधवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है. कर्नाटक की इसी यूनिट से कंपनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स को रोलआउट करने वाली है. कंपनी ने ऐलान किया है कि अगले वित्त वर्ष में कंपनी ने इसी यूनिट से 2 मॉडल्स को लॉन्च कर सकती है. बता दें कि साल 2030 तक कंपनी का लक्ष्य 10 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्रोडक्शन की कैपिसिटी को छू लेना है.
नई फैक्टरी से लॉन्च होंगे नए मॉडल
HMSI के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीईओ Atsushi Ogata ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी तेजी से बढ़ रही है और हमारा लक्ष्य देश का सबसे अच्छा ईवी बिजनेस स्ट्रक्चर बनाना है. उन्होंने आगे कहा कि ईवी बिजनेस की जरूरतों को पूरा करने के लिए हम कर्नाटक के नारसापुरा में एक फैक्टरी खोल रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
उन्होंने आगे कहा कि सरकार के मेक इन इंडिया के निर्देश का पालन करते हुए और लोकलाइजेशन पर फोकस डालते हुए व्हीकल के मुख्य कंपोनेंट्स जैसे बैटरी और दूसरे क्रिटिकल पूर्जों का प्रोडक्शन यही होगा. इसके अलावा गाड़ी की मोटर का डिजाइन भी यही होगा और इसकी मैन्यूफैक्चरिंग भी यही होगी.
2030 तक 10 लाख EV प्रोडक्शन का लक्ष्य
उन्होंने आगे कहा कि इस फैक्टरी को खोलने का लक्ष्य साल 2030 तक सालाना 10 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोडक्शन के लेवल को छूना है. बता दें कि कंपनी एक डेडिकेटेड प्लेटफॉर्म लाने का प्लान कर रही है, जिस पर मल्टीपल इलेक्ट्रिक व्हीकल मॉडल्स को बनाया जा सके, इसमें फिक्स्ड और स्वैपेबल बैटरी भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: THAR की ऐसी दीवानगी! 1 लाख लोगों के लिए हुई तैयार, जानें क्यों है ये परफेक्ट ऑफरोड कार, खूबियों से भरी है थार
इसके अलावा, कंपनी पेट्रोल पंप, मेट्रो स्टेशन और दूसरी लोकेशन पर बैटरी स्वैपिंग स्टेशन को शामिल करने का भी प्लान है. इससे ईवी यूजर्स को बैटरी स्वैपिंग में आसानी होगी. इस वित्त वर्ष में कंपनी ने 40 लाख टू व्हीलर्स को घरेलू मार्केट में बेच दिया है.
हाल ही में लॉन्च किया नया Activa125
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने एक्टिवा125 स्कूटर का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है. इस नए स्कूटर में एमिशन के नए नॉर्म्स मिलेंगे. बता दें कि कंपनी ने आज यानी कि मंगलवार को अपने पॉपुलर स्कूटर Activa 125 का अपग्रेटेड इंजन वर्जन को भारतीय बाजार में उतार दिया है. दिल्ली में इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 78920 रुपए तय की गई है. बता दें कि देश में 1 अप्रैल से नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने वाले हैं, जिसके तहत BS-6 का दूसरा चरण लागू होगा. जिन ऑटो कंपनियों के प्रोडक्ट्स इस नियम का पालन नहीं कर रहे होंगे, उनका प्रोडक्शन 1 अप्रैल के बाद से बंद कर दिया जाएगा. हालांकि बाजार में जो पहले से मौजूद हैं, उनकी सर्विस उपलब्ध रहेंगी.
05:30 pm