Honda Elevate SUV की पहली झलक ने बढ़ाई कॉम्पिटिटर्स की धड़कन; नोट कर लें अनवील डेट, संभावित फीचर्स
Honda Elevate SUV Revealed: Honda Elevate की पहली झलक पेश की है. हालांकि ये झलक थोड़ी या यूं कहें कि आधे हिस्से की दिखाई गई है. लेकिन इस थोड़ी-सी झलक में ही कंपनी की आने वाली दमदार SUV के कई फीचर्स के बारे में पता चल रहा है.
Honda Elevate इस दिन होगी लॉन्च
Honda Elevate इस दिन होगी लॉन्च
Honda Elevate SUV Revealed: इस साल कई कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां नए प्रोडक्ट्स भारतीय बाजार में उतारने वाली हैं. इसी सिलसिले में Honda भी अपने अपकमिंग Compact SUV, Elevate को लॉन्च करने वाली है. कंपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी अपकमिंग कार का Buzz बना रही है और हाल ही में कंपनी ने Honda Elevate की पहली झलक पेश की है. हालांकि ये झलक थोड़ी या यूं कहें कि आधे हिस्से की दिखाई गई है. लेकिन इस थोड़ी-सी झलक में ही कंपनी की आने वाली दमदार SUV के कई फीचर्स के बारे में पता चल रहा है. कंपनी ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से Honda Elevate का पहली झलक को शेयर किया.
इस दिन होगी लॉन्च
कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से बताया कि ये इस कार का वर्ल्ड प्रीमियर 6 जून को होगा. यानी कि ये कार 6 जून को वर्ल्ड वाइड अनवील होगी. कंपनी ने अपनी कार की टीजर फोटो लॉन्च की, इसमें पता लग रहा है कि कंपनी कार में सनरूफ देने वाली है. जिन गाड़ियों से इस कार का मुकाबला होगा, उसमें Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuku Grand Vitara हैं. ये सभी कार कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में आती हैं.
Witness the #WorldPremiere of the most awaited SUV, the all-new Honda Elevate on June 06, 2023. Mark your calendar for the big unveil!#HondaElevate #NewHondaSUV #AllNewElevate pic.twitter.com/sc8TVGpjgN
— Honda Car India (@HondaCarIndia) May 15, 2023
ये हो सकते हैं संभावित फीचर्स
इस टीजर इमेज में एक बात तो साफ पता चल रही है कि कंपनी अपनी अपकमिंग कार में पैनारोमिक सनरूफ नहीं देने वाली है. इसके अलावा टीजर इमेज में जो फीचर्स दिखाई दे रहे हैं, उसमें रूफ टेल्स, शार्क फिन एंटीना और बॉडी कलर्ड ORVMs शामिल हैं. इसके अलावा रियर की साइड, इस SUV में LED स्ट्रिप दी जाएगी, जो कि Elevate Badging के साथ टेल लाइट्स को कनेक्ट करेगी. अभी मौजूदा समय में होंडा इंडिया में सिर्फ 2 ही मॉडल बेचती है. इसमें City और Amaze जैसे मॉडल शामिल हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें: MG Comet EV का इंतजार खत्म! ₹11000 के टोकन मनी के साथ बुकिंग शुरू, 519 रुपए में चलेगी 1000 km
Honda Elevate की संभावित कीमत
ऐसा माना जा रहा है कि होंडा एलिवेट (Honda Elevate) की कीमत 10.5 लाख से लेकर 20 लाख रुपए के बीच हो सकती है. बता दें कि Hyundai Creta की कीमत 10.87 लाख और 19.20 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसके अलावा Maruti Grand Vitara की कीमत 10.70 लाख और 19.95 लाख रुपए के बीच है. वहीं Kia Seltos की कीमत 10.89 लाख और 19.65 लाख रुपए के बीच है. बता दें कि ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
ये भी पढ़ें: Tata Motors इन गाड़ियों पर दे रहा छप्पड़फाड़ डिस्काउंट, कीमत देख आज ही करेगा खरीदने का मन
Honda Elevate में संभावित इंजन
कंपनी ने अभी तक इस कार में दिए जाने वाले इंजन को लेकर तो कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि इसमें 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. ये इंजन Honda City की नई जनरेशन को भी पावर देता है. ये इंजन 120 पीएस का पावर जनरेट करता है.
यहां देखें वीडियो:
04:44 PM IST