Honda की हर कार में मिलेगा पेट्रोल के साथ एथेनॉल; ग्राहकों को मिलेंगे ये फायदे
कंपनी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. ऐसा करके कंपनी ने सस्टेनेबल मोबिलिटी के प्रति अपने वादे को पूरा किया है. इसके अलावा इस कदम के जरिए कंपनी भारत के ग्रीनर और क्लीनर ट्रांसपोर्टेशन के विजन को सपोर्ट कर रहा है.
)
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Honda Cars India ने ग्रीन मोबिलिटी को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने अपने सभी मौजूदा मॉडल्स के लिए E20 पेट्रोल कंप्लायंस का सर्टिफिकेट हासिल कर लिया है. मौजूदा समय में कंपनी के पोर्टफोलियो में Elevate, City e:HEV, City और Amaze जैसे मॉडल्स शामिल हैं और इन सभी मॉडल्स के लिए E20 सर्टिफिकेशन को प्राप्त कर लिया गया है. कंपनी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. ऐसा करके कंपनी ने सस्टेनेबल मोबिलिटी के प्रति अपने वादे को पूरा किया है. इसके अलावा इस कदम के जरिए कंपनी भारत के ग्रीनर और क्लीनर ट्रांसपोर्टेशन के विजन को सपोर्ट कर रहा है.
2009 से शुरू किया ये अभियान
कंपनी ने 2009 से E20 पेट्रोल को अपनाया है और कंपनी ने कहा कि 1 जनवरी 2009 से भारत में निर्मित सभी होंडा कारें ई20 सामग्री के अनुकूल हैं. वाहन विनिर्माता होंडा कार्स इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने भारत में बिकने वाले अपने सभी मॉडलों के लिए ई20 पेट्रोल अनुपालन का प्रमाणपत्र हासिल कर लिया है.
होंडा कार्स ने अपने एलिवेट, सिटी ई-एचईवी, सिटी और अमेज मॉडलों के लिए पेट्रोल में 20 प्रतिशत तक एथनॉल मिश्रण वाले ईंधन यानी ई-20 के अनुकूल होने का प्रमाणपत्र हासिल कर लिया है. वाहन कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह उपलब्धि टिकाऊ परिवहन के लिए होंडा की प्रतिबद्धता और भारत के हरित और स्वच्छ परिवहन में बदलाव का समर्थन करती है.
सबसे पहले Honda ने की शुरुआत
TRENDING NOW
कंपनी ने कहा कि उसने 2009 से ही ई-20 पेट्रोल को अपनाया हुआ है और एक जनवरी, 2009 से भारत में निर्मित सभी होंडा कारें ई-20 सामग्रियों के अनुकूल हैं. होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) कुणाल बहल ने कहा कि पूरे भारत में ई-20 ईंधन की शुरूआत से पहले हमारे सभी मौजूदा मॉडलों के लिए नवीनतम अनुपालन प्रमाणन सरकार के हरित ईंधन को लागू करने के लक्ष्य के अनुरूप है.
सरकार ने एक अप्रैल, 2025 के बाद विनिर्मित हाइब्रिड एवं सभी पेट्रोल ईंधन वाले वाहनों को प्रचलित उत्सर्जन मानदंडों का अनुपालन करने के लिए ई-20 ईंधन के साथ प्रमाणित करना अनिवार्य कर दिया है.
E20 के क्या हैं फायदे?
E20 के जरिए कार्बन एमिशन कम होता है. हवा साफ रहती है.
वातावरण में ग्रीनहाउस गैस को कम करने में मदद
कार के इंजन की परफॉर्मेंस बढ़ती है
क्रूड ऑयल पर निर्भरता कम होगी
04:27 PM IST