Activa और Jupiter हो जाएगी पुरानी बात! Hero ने लॉन्च किया अपना नया और सस्ता स्कूटर, चलेगा 1L पर 56km
Hero Destini Prime 125 Launched in India: कंपनी ने भारतीय बाजार में इस स्कूटर को उतार दिया है. दिल्ली में इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 71499 रुपए है. बता दें कि ये स्कूटर Destini XTEC LX वेरिएंट की तुलना में 7749 रुपए सस्ता है.
Hero Destini 125 लॉन्च
Hero Destini 125 लॉन्च
Hero Destini Prime 125 Launched in India: देश की दिग्गज टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपना एक और सस्ता और किफायती स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. ये स्कूटर 125cc का है और कंपनी का दावा है कि ग्राहको को इस स्कूटर में 56 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा. इस स्कूटर का सीधा मुकाबला होंडा के पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा और TVS Jupiter से है. कंपनी ने भारतीय बाजार में इस स्कूटर को उतार दिया है. दिल्ली में इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 71499 रुपए है. बता दें कि ये स्कूटर Destini XTEC LX वेरिएंट की तुलना में 7749 रुपए सस्ता है. यानी कि नया स्कूटर ग्राहकों की थोड़ी जेब तो बचा ही सकता है.
Hero Destini 125 का माइलेज
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी ने स्कूटर का माइलेज 56 किलोमीटर प्रति लीटर बताया है. इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो स्कूटर में 125 cc का एयर कूल्ड, 4 स्ट्रॉक, SI इंजन दिया गया है. ये इंजन 6.69 किलोवॉट का मैक्सिमम पावर और 10.36 nM का टॉर्क जनरेट करता है. इस स्कूटर में इलेक्ट्रिक और सेल्फ स्टार्ट ऑप्शन मिलता है.
इसके अलावा स्कूटर में 12v-4 Ah ETZ5 MF की बैटरी दी गई है. इस स्कूटर में 5 लीटर की टैंक फ्यूल कैपिसिटी है और 155 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है. कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट में इस स्कूटर को लॉन्च किया है. इसमें Pearl Silver White, Nexus Blue और Nobel Red शामिल है.
Hero Destini 125 के फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में आपको बूट में लैम्प मिलेगा. इसके अलावा मोबाइल चार्जिंग पोर्ट मिलेगा. एक्सटीरियर की बात करें तो कंपनी ने LED Guide Lamps दिए हैं. वहीं स्कूटर में बॉडी कलर्ड मिरर्स दिए गए हैं. इसके अलावा स्कूटर में डिजि एनालॉग स्पीडोमीटर दिया गया है. ये स्कूटर 56 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. हालांकि इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट नहीं है.
इस स्कूटर का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला Honda Activa 125, Yamaha Fascino 125, Suzuki Access और TVS Jupiter 125 जैसे स्कूटर से है. इन सभी स्कूटर में 125 सीसी का इंजन दिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:14 AM IST