हार्ले डेविडसन देगी Royal एनफील्ड को टक्कर, 250 सीसी में उतारेगी बेबी बाइक
दुनिया की सबसे दमदार और महंगी बाइकों की निर्माता कंपनी Harley Davidson भारत में 250 से 500 सीसी की बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है.
Harley Davidson बेबी बाइक लाने के लिए किसी एशियाई मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी से साझेदारी कर सकती है. (फोटो : रायटर्स)
Harley Davidson बेबी बाइक लाने के लिए किसी एशियाई मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी से साझेदारी कर सकती है. (फोटो : रायटर्स)
दुनिया की सबसे दमदार और महंगी बाइकों की निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) भारत में 250 से 500 सीसी की बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है. कंपनी का मानना है कि अधिक सीसी की बाइक की बिक्री लगातार घट रही है, क्योंकि इनकी कीमतें अधिक हैं. इसलिए कंपनी बेबी हार्ले डेविडसन लाने की योजना बना रही है, जिससे रॉयल (Royal) एनफील्ड को टक्कर मिलेगी.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अभी 250 से 500 सीसी वर्ग के लिए मोटरसाइकिल के डिजाइन को जगजाहिर नहीं किया है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे 2020 में भारत में लॉन्च करेगी. ये बाइक रॉयल एनफील्ड की रेट्रो मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर देगी.
एशियाई कंपनी से करेगी साझेदारी
कारटोक की खबर के मुताबिक हार्ले डेविडसन बेबी बाइक लाने के लिए किसी एशियाई मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी से साझेदारी कर सकती है. यह साझेदारी बजाज-केटीएम और बीएमडब्ल्यू-टीवीएस मोटर्स जैसी होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इलेक्ट्रिक बाइक पर भी काम कर रही कंपनी
हार्ले डेविडसन बेबी बाइक बनाने के साथ-साथ इलेक्ट्रिक बाइक का निर्माण करने पर भी गौर कर रही है. वह इसमें बड़ी रेंज लॉन्च कर सकती है. यह योजना भी 2020 के आसपास की है.
रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की Classic 350 ABS
रॉयल एनफील्ड ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक क्लासिक 350 गनमेटल ग्रे का ABS वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक में डुअल-चैनल एबीएस फीचर के जुड़ने से कीमतों में लगभग 20 हजार का इजाफा किया गया है. इसके बाद इसकी ऑन रोड कीमत 1,80,000 हो गई है. कंपनी ने हाल ही में अपनी बाइक्स में एंटी-लॉक ब्रेक्स (ABS) को देना शुरू किया है.
गनमेटल ग्रे मॉडल में दी गई ABS यूनिट डुअल-चैनल यूनिट है. इस यूनिट को सिग्नल्स एडिशन में भी दिया गया था. कंपनी ने जानकारी दी है कि वो सरकार की 1 अप्रैल 2019 की डेडलाइन से पहले अपनी सारी बाइक्स को इस सेफ्टी फीचर के साथ अपडेट करेगी.
04:36 PM IST