इस विदेशी ब्रांड की SUV अप्रैल में देगी भारत में दस्तक, ये मॉडल हैं कतार में
फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी Peugeot Citroen (अब PSA ग्रुप) भारतीय कार बाजार में दस्तक देने की योजना बना रही है. Peugeot Citroen ब्रांड को अप्रैल में लॉन्च कर सकती है.
Citroen DS 7 Crossback और C5 Aircross को पहले ही भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है. (फोटो : Twitter)
Citroen DS 7 Crossback और C5 Aircross को पहले ही भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है. (फोटो : Twitter)
फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी Peugeot Citroen (अब PSA ग्रुप) भारतीय कार बाजार में दस्तक देने की योजना बना रही है. Peugeot Citroen ब्रांड को अप्रैल में लॉन्च कर सकती है. एक मीडिया रपट के मुताबिक Citroen DS 7 Crossback और C5 Aircross को पहले ही भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है. इससे संभावना जताई जा रही है कि ये दोनों मॉडल जल्द लॉन्च होंगे.
C5 Aircross PSA EMP2 प्लेटफॉर्म पर आधारित है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह SUV 1.2 लीटर और 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. वहीं डीजल इंजन 1.5 लीटर और 2 लीटर क्षमता का है, जिसमें 6 स्पीड मैनुअल और 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. चीन में C5 Aircross का पेट्रोल वर्जन बिकता है.
टीम-बीएचपी की खबर के मुताबिक Citroen DS 7 Crossback बड़ी SUV है. इसमें 1.6 लीटर और 1.2 लीटर टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन दिया गया है. जबकि डीजल इंजन 1.5 लीटर और 2 लीटर क्षमता का है. यह 6 स्पीड मैनुअल गियर के साथ आती है. इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प है.
TRENDING NOW
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि Peugeot Citroen न्यू जनरेशन अंबेसडर सेडान को भारत में उतार सकती है. कंपनी यह भी योजना बना रही है कि Citroen ब्रांड को भारत में ही बनाकर बेचा जाए. कंपनी ने इसके लिए बिड़ला ग्रुप की ऑटो कंपनी हिन्दुस्तान मोटर्स से अंबेसडर को बेचने के अधिकार हासिल किए थे. 1919 से दुनियाभर के बाजारों में अपनी कार बेच रही कंपनी अब तक 1.05 मिलीयन कार बेच चुकी है. सीके बिड़ला ग्रुप से कंपनी ने दो संयुक्त उद्यम की डील की है.
01:23 PM IST